सार
उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के आतंक के बीच, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि भेड़िये सरकार से ज़्यादा चालाक हैं, इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है।
Wolves clever than UP Government: यूपी के बहराइच सहित कई जिलों में इन दिनों भेड़ियों का आंतक छाया हुआ है। भेड़ियों के लगातार हमले को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन बड़ी संख्या में छिपे भेड़ियों को पकड़ने में पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी। शुक्रवार को झांसी में योगी सरकार की सीनियर मिनिस्टर और पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अजीबोगरीब बयान देकर विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया। काबीना मंत्री बेबीरानी मौर्य ने भेड़िया नहीं पकड़े जाने पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भेड़ियां यूपी सरकार से भी चालाक है इसलिए उसे पकड़ने में मुश्किलें आ रही है।
क्या कहा काबीना मंत्री बेबीरानी मौर्य ने?
योगी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य से झांसी में जब मीडिया ने भेड़ियों के हमले से बचाव को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा:भेड़ियों को पकड़ना आसान नहीं है क्योंकि वे सरकार से ज़्यादा चालाक हैं। भेड़ियों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं। हम उन्हें ढूंढ लेंगे। लेकिन इसमें समय लग रहा है क्योंकि भेड़िए सरकार से ज़्यादा चालाक हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। भेड़ियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वन मंत्री व्यक्तिगत रूप से सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।