सार
अलीगढ़ | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बता दें कि इस वीडियो में थाना सासनी गेट के अंतर्गत खिरनी गेट चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों को वर्दी में शराब पार्टी करते हुए देखा गया। वायरल वीडियो में बीयर के कैन और शराब की बोतलें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
किसने बनाया शराब पार्टी का वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी शराब पीते और मजे करते हुए नजर आ रहे हैं। चौकी के अंदर चल रही इस शराब पार्टी का वीडियो किसने बनाया और वायरल किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।
आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद जनता और सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब का है और इसे किसने रिकॉर्ड किया था।
एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो लगभग 5 महीने पुराना है। इस मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
6 दिसंबर बाबरी मस्जिद : अयोध्या समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट, CCTV से निगरानी
Lucknow : सस्पेंड सिपाही का खेल, 116 चालान गायब! क्या है पूरा मामला?