सार

नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार में युवक-युवती अश्लील हरकतें करते पकड़े गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कार सीज कर दी।

यूपी के नॉएडा में सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता के मामले काफ़ी आम हो गए हैं। हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया, जिसमे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। दरअसल पूरा मामला शहर के सेक्टर-50 का है। जहाँ मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में युवक-युवती अश्लीलता करते पकड़े गए।

सेक्टर-50 में अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया रंगे हाथ पकड़

यह घटना उस समय की है जब पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों के पास खड़ी एक कार में "अश्लील हरकतें" हो रही हैं। ये दृश्य वहां से गुजरने वाले लोगों, खासकर महिलाओं, के लिए असहजता का कारण बन रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला दर्ज होने के बाद, उनकी कार सीज कर दी गई।

आरोपियों का अजीबोगरीब माफी का तरीका

पूछताछ के दौरान, आरोपी युवक ने बताया कि वह बरौला गांव का निवासी है, और युवती बिहार के सीतामढ़ी जिले की है, जो इन दिनों ग्रेटर नोएडा में रह रही है। दोनों ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी। नोएडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उनकी कार भी सीज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : 

एक महिला, दो पति! गले में 2 मंगलसूत्र! 2 पतियों को कैसे करती है मैनेज?

संभल का बिजली चोर सांसद? बिजली चोरी के आरोप में हुआ बुलडोजर एक्शन!