UP Weather Forecast 17 August | उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त से मौसम करवट लेगा। भारी बारिश का सिलसिला थमेगा, अगले 3 दिनों तक सिर्फ हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद, लेकिन इसी बीच उमस वाली गर्मी पसीने छुड़ाएगी और तापमान में इजाफा रहस्य और बेचैनी बढ़ाएगा।

UP Weather Update 17 August 2025: उत्तर प्रदेश का मौसम अचानक करवट बदल चुका है। बीते दिनों झमाझम बारिश से जहां लोगों को ठंडी हवाओं और सुहाने मौसम का एहसास हुआ, वहीं अब हालात बदलने लगे हैं। मौसम विभाग (IMD Lucknow) के अनुसार 17 अगस्त से आगामी तीन दिनों तक UP में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। केवल कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

उमस और गर्मी का कहर

बारिश थमते ही उमस और पसीना छुड़ाने वाली गर्मी ने दस्तक दे दी है। आसमान में बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में निकल रही तेज धूप से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि 18, 19 और 20 अगस्त तक उमस का असर और ज्यादा बढ़ेगा, जिससे आमजन को असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

यूपी में आज (17 अगस्त) कैसा रहेगा मौसम?

आज के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर और बहराइच में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कई जिलों में धूप और उमस का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि, भारी बारिश का कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें… अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन, नई योजनाओं का किया ऐलान

क्यों बढ़ेगी उमस वाली गर्मी?

भारी बारिश थमने से वायुमंडल में नमी (Humidity) तेजी से बढ़ रही है। दिन चढ़ते ही तेज धूप और उच्च आर्द्रता के कारण पसीना छुड़ाने वाली उमस लोगों को परेशान करेगी। यही वजह है कि मौसम विज्ञानी इसे “Humidity Heat Phase” बता रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले तीन दिन तक दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है, जबकि रात में भी चिपचिपी गर्मी लोगों को राहत नहीं लेने देगी।

कब मिलेगी बारिश से राहत?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 20 अगस्त के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी। इस दौरान लोगों को उमस से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

UP Ka Mausam Update से जुड़े अहम सवाल

  • क्या अगले 3 दिन यूपी में भारी बारिश होगी? 
  • नहीं, केवल हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
  • उमस कब तक रहेगी? 
  • 18 से 20 अगस्त तक उमस चरम पर रहेगी।
  • कब लौटेगी ठंडी हवाओं वाली राहत?
  • 20 अगस्त के बाद हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

UP Ka Mausam 17 August 2025

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने से उमस और गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों तक प्रदेशवासी पसीना-पसीना करने वाली उमस झेलेंगे। लेकिन 20 अगस्त के बाद एक बार फिर हल्की बारिश लौटेगी और राहत लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें… UP Politics: Akhilesh Yadav का EC पर बड़ा आरोप, वोट चोरी पर सबसे तगड़ा बयान