Jobs In Japan For Indians: यूपी के युवाओं के लिए जापान और जर्मनी में नौकरी के सुनहरे अवसर खुल रहे हैं। जानिए किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मांग है, कैसे करें आवेदन और क्या है चयन प्रक्रिया, ताकि आप विदेश में अपना करियर बना सकें।

UP Youth Jobs Abroad: उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इजरायल में सफलता के बाद अब जापान और जर्मनी जैसे विकसित देशों में भी उन्हें नौकरी का सुनहरा अवसर मिल सकता है। इन नौकरियों में हर महीने दो लाख रुपये तक की सैलरी, रहने के लिए घर और मुफ्त भोजन की सुविधा मिलेगी।

इजरायल से मिली प्रेरणा, अब नए देशों पर नज़र

इस समय इजरायल में यूपी के लगभग 6 हजार कामगार काम कर रहे हैं और उनके काम की जमकर सराहना हो रही है। इसी सकारात्मक अनुभव ने श्रम विभाग को अन्य देशों में भी युवाओं को भेजने के लिए प्रेरित किया है, जिसमें जापान और जर्मनी सबसे ऊपर हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर ब्रजेश पाठक का तीखा पलटवार, जानिए पूरा मामला

जापान और जर्मनी में कौन-सी नौकरियां मिलेंगी?

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम के अनुसार, जापान में ‘ओल्ड एड केयर’ सेक्टर में बुजुर्गों की देखभाल करने वालों की बड़ी मांग है। वहीं, जर्मनी के अस्पतालों, विशेष क्लीनिक और पुनर्वास केंद्रों में नर्स और केयरटेकर की आवश्यकता है। इन नौकरियों में रोजाना पांच से आठ घंटे का कार्य समय होगा।

युवाओं को विदेश भेजने से पहले कैसे होगी तैयारी?

यूपी सरकार ने विदेशी नौकरी के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाया है। इस ट्रेनिंग में बाजार की मांग के अनुसार कौशल सिखाया जाएगा, ताकि उम्मीदवार वहां के कामकाज के तरीके और भाषा के साथ तालमेल बिठा सकें।

सिर्फ यूरोप नहीं, खाड़ी देशों में भी खुल रहे अवसर

खाड़ी देशों से भी कुशल श्रमिकों की मांग लगातार आ रही है। इसके लिए श्रम विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है, जहां नौकरी के इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पोर्टल पर यह भी बताया जाएगा कि किस देश में किस कौशल की मांग है, और नियोक्ता भी यहीं से उम्मीदवार चुन सकेंगे।

इजरायल के लिए दूसरा चरण भी तैयार

युद्ध के बाद इजरायल में निर्माण और मरम्मत के काम में तेजी आई है। अब तक यूपी से 6 हजार कामगार वहां भेजे जा चुके हैं, और अगले चरण में 3 हजार और कामगार जल्द भेजे जाएंगे। इससे न सिर्फ इजरायल की जरूरत पूरी हो रही है, बल्कि यूपी के युवाओं को कमाई का बड़ा मौका भी मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में जापान और जर्मनी के साथ रोजगार समझौते पूरे कर प्रक्रिया शुरू की जाए। अगर यह योजना समय पर लागू हुई, तो हजारों युवाओं के लिए विदेश में स्थायी और सम्मानजनक रोजगार के नए द्वार खुल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है फतेहपुर मकबरे का पूरा विवाद? दावे, प्रतिदावे और पथराव…कब और कैसे बढ़ा तनाव?