UP Politics: फतेहपुर घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर समाज बांटने और भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी की कानून-व्यवस्था व शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।

Brajesh Pathak On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सपा पर आरोप लगाया कि वह भ्रामक बातें फैलाकर समाज को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है।

डिप्टी सीएम का आरोप- “फूट डालो, हुकूमत करो” की नीति

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने दशकों तक ‘फूट डालो, हुकूमत करो’ की नीति पर काम किया है, जिससे देश और प्रदेश में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अपने बयानों से केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, जो प्रदेश के माहौल को खराब कर सकता है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Warning: 17 जिलों में रेड अलर्ट, 37 जिले बाढ़ की चपेट में-क्या अब बढ़ेगा और खतरा?

बीजेपी का संदेश - तुष्टिकरण किसी का नहीं, संतुष्टिकरण सबका

डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति नहीं करती। उनका कहना था कि सरकार का विजन “तुष्टिकरण किसी का नहीं, संतुष्टिकरण सबका” है। उन्होंने दावा किया कि साढ़े आठ साल के बीजेपी शासन में दंगों पर पूरी तरह नियंत्रण रखा गया है, जो सपा को रास नहीं आ रहा।

फतेहपुर घटना पर सरकार की कार्रवाई

फतेहपुर के अबू नगर में हुई घटना को लेकर ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की। 10 पुलिस स्टेशनों की टीमें, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात किए गए, जिससे स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि ऐसी घटनाओं को राजनीति का माध्यम न बनाएं।

सपा पर हिंदू-मुस्लिम विवाद भड़काने का आरोप

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा बार-बार हिंदू-मुस्लिम विवाद को उकसाकर वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है। जबकि बीजेपी का उद्देश्य समाज को जोड़ना और कानून का राज कायम रखना है। डिप्टी सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ‘स्कूल चलो अभियान’ में इस साल 27 लाख से ज्यादा नए बच्चों का नामांकन हुआ। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ₹11,500 करोड़ के निवेश से 96% स्कूलों में पेयजल, टॉयलेट, बिजली, फर्नीचर, क्लासरूम मरम्मत जैसी 19 बुनियादी सुविधाएं दी गईं। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 18 मंडलों में विद्यालय शुरू हो चुके हैं, जहां 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को मुफ्त आवासीय शिक्षा व स्किल ट्रेनिंग मिल रही है।

सपा राज में शिक्षा का पतन - पाठक

ब्रजेश पाठक ने सपा शासन पर आरोप लगाया कि 2015 में 3.45 करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया है।

यह भी पढ़ें: Mathura News: कोसीकलां में ढहा दो मंजिला मकान, मलबे में दबे 8, दो मासूमों की मौत