सार
उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने राम मंदिर प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
Ram Mandir Pran Pratishtha. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में राम भक्त पहले से ही अयोध्या में मौजूद हैं। वे विभिन्न मंदिरों, धर्मशाला और आश्रमों में शरण लिए हैं। हम उन आश्रमों के मैनजर्स से आग्रह करते हैं कि वे श्रद्धालुओं को यह बताएं कि सभी लोग एक साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए न जाएं। 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के बात आम जनता को दर्शन पूजन के लिए छूट दी जाएगी।
सभी चेकपोस्ट पर जांच की व्यवस्था
डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अयोध्या के सभी चेक पोस्ट पर जांच की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा इंडो-नेपाल बॉर्डर, अंतरराज्यीय सीमाओ सहति अयोध्या से सटे जिलों की सीमाओं पर भी गहन जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक जरूरत वाला सामान ले जा रहे वाहनों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए। सरयू नदी में सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मी हमेशा एक्टिव रहें। सीमाओं पर होने वाली जांच में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
पुलिस हमेशा तत्पर होकर काम करे
डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि पूरी तत्परता से पुलिसकर्मी काम करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जाए। कुछ भी संदिग्ध मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट मिलता है तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जाए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साइबर क्राइम को लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। किसी भी तरह के भ्रामक, झूठे पोस्ट पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
Watch Video: धनुषकोडी अरिचल मुनाई प्वाइंट पहुंचे PM मोदी, भगवान श्रीराम से है संबंध