CM Yogi Industrial Policy: बेहतर कानून व्यवस्था, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और पारदर्शी प्रशासन के चलते उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। सीएम योगी से मुलाकात में उद्योग प्रतिनिधियों ने बदले गवर्नेंस मॉडल और आसान निवेश प्रक्रिया की सराहना की।
Uttar Pradesh Investment News: मजबूत कानून व्यवस्था और स्थिर प्रशासनिक वातावरण के कारण उत्तर प्रदेश अब देश के उद्योग जगत की पहली पसंद बनता जा रहा है। प्रदेश में सुरक्षा, अनुशासन और निष्पक्ष शासन व्यवस्था ने निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ाया है। इसका असर यह है कि बड़े, मध्यम और छोटे—तीनों स्तर के उद्योग तेजी से यूपी की ओर रुख कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी से उद्योग प्रतिनिधियों की अहम मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने निवेश और औद्योगिक विस्तार को लेकर खुलकर चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष श्री राजीव मेमानी, इंडिया ग्लाइको लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री उमाशंकर भरतिया और श्री सुनील मिश्रा शामिल रहे। उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश का सिस्टम और गवर्नेंस मॉडल पूरी तरह बदला है। अब परियोजनाओं को शुरू करना पहले की तुलना में कहीं आसान हो गया है। प्रशासनिक प्रक्रियाएं तेज हुई हैं और योजनाएं समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही हैं।
एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विजन में उद्योगों का सहयोग
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में उद्यमी सक्रिय सहयोग करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के साथ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को और तेज करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश में डिक्रिमिनलाइजेशन विधेयक लागू होने के बाद उद्योग जगत का भरोसा और मजबूत हुआ है। निवेश-अनुकूल नीतियों और आकर्षक प्रोत्साहनों के चलते उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है।
एक्सप्रेसवे और लॉजिस्टिक्स से मजबूत हुआ औद्योगिक इकोसिस्टम
उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि सख्त कानून व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने यूपी के औद्योगिक माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। एक्सप्रेसवे, औद्योगिक कॉरिडोर, एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक्स हब और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के तेज विकास से उद्योगों को बड़ा सहारा मिला है।
सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योग स्थापना हुई आसान
मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में यह भी सामने आया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस अब केवल कागजों तक सीमित नहीं है। निवेश मित्र सिंगल-विंडो सिस्टम के तहत 43 विभागों की 525 से अधिक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। भौतिक हस्तक्षेप के बिना डिजिटल और समयबद्ध स्वीकृतियों ने उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया है।
निवेश मित्र 3.0 से निवेशकों को मिलेगी और सुविधा
राज्य सरकार जल्द ही निवेश मित्र 3.0 लॉन्च करने जा रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और चैटबॉट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे निवेशकों की पूरी निवेश यात्रा और अधिक आसान हो जाएगी। उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, पारदर्शी प्रशासन और सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश अब एक भरोसेमंद निवेश राज्य के रूप में उभर चुका है। आने वाले समय में यूपी में नए निवेश और औद्योगिक विस्तार की संभावनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं।


