प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने नाइजीरिया के लोगों को न्योता दिया है। 2025 में होने वाले इस भव्य आयोजन में दुनियाभर से लोग शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ सांस्कृतिक जश्न के तौर पर मनाए जाने वाला एक सुनहारा मौका है। महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आते हैं। इसकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती हुई नजर आती है। ये एक खूबसूरत एहसास है जिसे लोग अपने मन में बसा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक होने वाला है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस पल का हिस्सा बनने के लिए नाइजीरिया के देशवासियों को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसा उन्होंने तब किया जब पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे थे।
Scroll to load tweet…
