सार

उत्तर प्रदेश के शामली में 20 वर्षीय युवती को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का खुलासा हुआ, जिससे पुलिस जांच में नए तथ्य सामने आए। जानिए पूरी घटना।

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवती को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में इस घटना को स्वाभाविक मौत समझा गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके बाद पुलिस ने जांच की तो बुजुर्ग को मौत देने वाली शख्स कोई और नहीं उसकी खुद की बेटी निकली।

कब हुई थी अधेड़ की हत्या?

शामली पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को सत्यवान सिंह (50) अपने घर के बाहर मृत पाए गए थे। परिवार और स्थानीय लोगों ने इसे सामान्य मौत माना, लेकिन सत्यवान की 70 वर्षीया बूढ़ी मां ने बेटे सत्यवान की स्वाभाविक मौत से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मां की कंप्लेन पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। सत्यवान की मां का संदेह सही निकला। सत्यवान की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उसका गला घोटकर मारा गया था।

जांच मे हुआ खुलासा, जुर्म कुबूलने के बाद बेटी ने बताई ये वजह

जांच के दौरान पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, जिसमें सत्यवान सिंह की 20 वर्षीया बेटी भूरिया सिंह के बयान संदिग्ध लगे। वह बार-बार बयान बदल रही थी। हर बार कुछ नया बता रही थी। पुलिस का उस पर शक गहरा गया। पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने उसे कर्रा किया, तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह अपने पिता के व्यवहार और उनकी तीन बीघा पारिवारिक जमीन को बेचने के प्रयासों के खिलाफ थीं। उसने पिता को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे।

अपने दुपट्टे से ही घोट दिया बाप का गला

जिससे खफा बेटी भूरिया सिंह ने पिता को मौत की नींद सुलाने की साजिश रच डाली। उसने पुलिस को बयान दिया कि पिता के व्यवहार और जमीन बेचने के फैसलों से नाराज होने की वजह से उसने उनकी अपने दुपट्टे से उनका गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि भूरिया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या के अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें…

कृषि भारत 2024: यूपी में किसानों के लिए नई क्रांति

UPPSC छात्रों का ऐलान: न बटेंगे न कटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे- Photo