सार

उत्तर प्रदेश में आजकल में भी तेज बारिश के आसार हैं। अगले हफ्ते से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 25 अगस्त को बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आजकल में भी तेज बारिश के आसार हैं। अगले हफ्ते से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 25 अगस्त को बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आजकल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

गोरखपुर, कुशीनगर में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आजकल में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, संत कबीरनगर और बस्ती में बारिश के आसार हैं। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर में बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में वेदर रिपोर्ट और टेम्परेचर

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम यूपी में 30 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा। 31 अगस्त से बारिश के आसार हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री बने रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ की वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

उत्तराखंड, महाराष्ट्र की वेदर रिपोर्ट

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में तमिलनाडु के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

UP today Weather Report: लखनऊ-वाराणसी, मेरठ-प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान

कुल्लू में भारी भूस्खलन से ताश के पत्तों सी बिखर गई 7 बिल्डिंग्स, हिमाचल के CM ने शेयर किया डरावना Video