वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच देर रात बवाल, पथराव और लाठीचार्ज में कई घायल। एक्सीडेंट और सुरक्षा कर्मियों से विवाद के बाद BHU कैंपस में तनाव। तमिल संगमम कार्यक्रम से पहले बढ़ी सुरक्षा।
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में मंगलवार देर रात अचानक बवाल मच गया। जहां आमतौर पर शांत रहने वाला कैंपस पढ़ाई की जगह रणक्षेत्र में बदल गया। गुस्साए छात्रों ने एलडी चौराहे पर तोड़फोड़ और पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों को भी हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा, जिसमें कई छात्रों के साथ कई गार्ड भी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक कैंपस में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
दो घंटे तक पत्थरबाजी, सुरक्षाकर्मियों को छूटे पसीने
सूत्रों के मुताबिक, घटना के दौरान 300 से अधिक छात्र मौके पर मौजूद थे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 100 सुरक्षाकर्मी और 50 पुलिसकर्मी लगे हुए थे। लगातार हो रही पत्थरबाजी के चलते हालात को शांत करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: काशी तमिल संगमम् 2025: उत्तर–दक्षिण की सांस्कृतिक एकता का भव्य संगम
तमिल संगमम कार्यक्रम से पहले ही बवाल
बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को BHU कैंपस में तमिल संगमम टीम का एक कार्यक्रम होना है। जिसके स्वागत के लिए परिसर में फ्लेक्स और सजावट के गमले लगाए गए थे। लेकिन छात्रों के पथराव और हंगामे में 20 से अधिक गमले टूट गए। साथ ही कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई।
एक्सीडेंट के बाद भड़का विवाद
घटना की शुरुआत एक एक्सीडेंट से हुई। दावा है कि कैंपस में एक बाहरी वाहन ने छात्र को धक्का मार दिया। इस शिकायत को लेकर छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंचे और गाड़ी की पहचान व कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि वहां मौजूद गार्ड ने छात्रों से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद छात्र भड़क गए। राजा राम मोहन राय हॉस्टल सहित कई हॉस्टलों के छात्र मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया। सुरक्षाकर्मियों के लाठीचार्ज के बाद छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती
स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी है। BHU अनुशासन समिति के सदस्य छात्रों को समझाने पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा जारी रखा।
छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने पहले हाथापाई की, जिसके कारण माहौल बिगड़ा। वहीं, प्रशासन का कहना है कि काशी तमिल संगमम में आए वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रित, लेकिन तनाव बरकरार
अधिकारियों के मुताबिक, देर रात पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है, हालांकि कैंपस में तनाव अभी भी बना हुआ है। सुरक्षाकर्मी और पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: BHU में देर रात अचानक बवाल क्यों भड़का? छात्रों और सुरक्षा कर्मियों की भिड़ंत में 100 से ज्यादा घायल
