सार

विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-20 समिट की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। अधिकारी से राजनेता बने एस जयशंकर का यह नया रंग…

वाराणसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-20 समिट की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। अधिकारी से राजनेता बने एस जयशंकर का यह नया रंग देखकर कार्यकर्ता भी उत्साहित दिखे। 

एस जयशंकर ने दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के घर कार्यकर्ताओं के साथ एक पंक्ति में जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। आपको बता दें कि वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की 11 से 13 जून तक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी एस जयशंकर अध्यक्षता कर रहे हैं।

सुजाता ने जाहिर की एस जयंशकर के घर आने की खुशी

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सुजाता ने केंद्रीय विदेश मंत्री के अपने घर आने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम लोग उनकी स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। उन्हें इस बात की खुशी है कि एक पॉवरफुल राजनेता उनके घर आ रहा है। दलित बूथ अध्यक्ष के घर नाश्ता करने पहुंचे एस जयशंकर एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह जमीन पर बिछाई गई दरी पर आसीन हुए। 

उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी थे। उनके नाश्ते के लिए खीर, सत्तू—पूरी और दो तरह की सब्जियों का इंतजाम था। सुजाता की पूरी फैमिली ने अतिथियों का स्वागत किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अन्य कार्यकर्ताओं की तरह जमीन पर बैठकर खा रहे हैं।

इन विषयों पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि वाराणसी में 11 से 13 जून तक जी-20 की बैठक चल रही है। बैठक में जी-20 के विकास मंत्री शामिल हो रहे हैं। विकास की बढ़ती चुनौतियों के अलावा बैठक में बैठक आर्थिक मंदी, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता के अलावा खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा पर भी चर्चा होगी। बैठक में चर्चा जीवन-यापन के संकट सहित वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला व्यवधान और भू-राजनीतिक संघर्ष एवं तनाव पर भी केंद्रित रहेगी।