- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Banaras Weather Today: 3 जनवरी को बनारस-प्रयागराज में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 5 तक सभी स्कूल बंद
Banaras Weather Today: 3 जनवरी को बनारस-प्रयागराज में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 5 तक सभी स्कूल बंद
Varanasi Weather Today 2nd January 2026: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गलन वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते पूरा उत्तर भारत कंपकंपा रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 3 जनवरी के बाद भी अगले एक हफ्ते तक शीतलहर जारी रहेगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
3 जनवरी को बनारस में दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, शीतलहर की वजह से रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है। इस दौरान 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
बनारस, प्रयागराज, कानपुर समेत यूपी के 11 जिलों में 3 से 10 जनवरी के बीच बारिश होने की भी संभावना है। इसके चलते अगले एक हफ्ते में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
शनिवार 3 जनवरी को वाराणसी में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है। इसके चलते हाईवे पर वाहन चालकों को धीमी गति से चलने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को पूर्वांचल के बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्जापुर, देवरिया के अलावा कानपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, उन्नाव, फतेहपुर में घना कोहरा छाया रहेगा।
पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी को वाराणसी मेंकुछ घंटे धूप निकलेगी, लेकिन शीतलहर और गलन के चलते ये बेअसर ही रहेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

