सार

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक रिटायर्ड सैनिक की बेटी का किरदार निभाएंगी। मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग के लिए रवाना होने से पहले मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया।

महाकुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुईं मोनालिसा अब फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया है। मध्यप्रदेश में एक्टिंग की क्लास ठीक से न चल पाने के कारण उन्हें मुंबई बुला लिया गया है। मायानगरी जाने से पहले मोनालिसा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

मोनालिसा ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, "आज मुंबई जा रही हूं, पापा की बहुत याद आएगी। पहली बार ऐसे घर से बाहर निकल रही हूं। आप सब मेरे लिए दुआ करना ताकि मैं अपने सपने पूरा करने के लिए संघर्ष कर सकूं और सफल हो सकूं।”

यह भी पढ़ें: महाकुम्भ में उमड़ा 'आस्था का महासागर', स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार

रिटायर्ड सैनिक की बेटी का रोल निभाएंगी मोनालिसा

मोनालिसा द डायरी ऑफ मणिपुर में एक रिटायर्ड सैनिक की बेटी का रोल निभाएंगी। इस कहानी में रिटायर्ड फौजी की बेटी का सपना सेना में शामिल होना होता है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए वह जमकर मेहनत करती है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। महाकुंभ के वायरल वीडियोज में सनोज ने मोनालिसा को देखा था। आगे उन्होंने बताया, “मुझे ऐसे ही एक नए चेहरे की तलाश थी। महाकुंभ में मोनालिसा के वीडियोज मैंने देखे। उसकी आगे बढ़ने की ललक और पेशेंस के कारण मैंने उसे ये फिल्म ऑफर की थी। अभी मैं उसके गांव भी गया था और वहीं जाकर फिल्म साइन करवाई है। मैंने गांव में ही रहकर एक्टिंग के बेसिक सिखाने के लिए अपनी टीम को गांव भेजा था पर वहां काम करना मुश्किल हो रहा था। वहां क्लासेज नहीं चल पा रही थी। इसके कारण मोनालिसा को मुंबई बुलाया गया है।” लोग मोनालीसा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।