सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विकासशील भारत संकल्प यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में महिलाओं से बातचीत की। तभी पीएम मोदी ने एक महिला को चुनाव लड़ने का ऑफर दे डाला।
वाराणसी (उत्तर प्रदेश). चुनाव लड़ने और टिकट लिए पता नहीं नेता कितने करोड़ो रुपए बहा देते हैं, फिर भी उन्हें मौका नहीं मिलता। लेकिन वाराणसी में एक सामान्य सी महिला से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की और उसको चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। तो खुशी के मारे महिला के पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। बता दें कि मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं। यहां पीएम विकासशील भारत संकल्प यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में महिलाओं से बातचीत कर रहे थे।
हाजरों की संख्या में इस महिला ने खींचा सबका ध्यान
दरअसल, विकासशील भारत संकल्प यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं हिस्सा लिया। कई महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी पीएम मोदी को भी सुनाई। लेकिन इस आयोजन के दौरान एक महिला ने सबका ध्यान खींचा, जिससे व्यक्तिगत पीएम ने ना सिर्फ उसकी तारीफ की, बल्कि उसे चुनाव लड़ने तक का ऑफर दे दिया।
जब पीएम ने पूछा आप चुनाव लड़ोगी?
बता दें कि जिस महिला को पीएम मोदी ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, उसका नाम चंदा देवी है। जिसने मोदी सरकार की और विकास योजना के बारे में बात करते हुए गंभीर दिखाई दी। सभी लोग वहां चंदा देवी के भाषण को सुनते रहे, खुद मोदी ने भी महिला की स्पीच सुनी। आखिर में पीएम ने पूछा कि क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है, तो महिला का जबाव ना था। इसके कुछ देर बाद पीएम ने उसे कहा कि आप चुनाव लड़ना चाहोगी? मुझे आप जैसी गांव की 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। चंदा देवी ने कहा कि हमारा सोभाग्य है कि हम आपके सामने हैं। मेरे लिए तो यह गर्व की बात है कि आपसे बात कर रही हूं। हम सभी आपके बहुत प्रेरित हैं। मैंने कभी भी चुनाव लड़ने का नहीं सोचा है।
एक बेटा और एक बेटी की मां हैं चंदा देवी
बता दें कि चंदा देवी वराणसी जिले की रहने वाली हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी 7वीं क्लास में पढ़ती है तो बेटा अभी तीसरी कक्षा में है। महिला ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर पैरों पर खड़ा करना चाहती हैं। मेरे दोनों बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगे उनकी आर्थिक हालत ठीक रहेगी तो वह बच्चों को कॉलेज तो जरूर कराएंगी।