योगी सरकार ने अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मजबूत करने का फैसला किया है। ANTF में रेग्युलर तैनाती होगी और 150 नए पद भरे जाएंगे, जिससे ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी।

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले अवैध नशा तस्करों के खिलाफ योगी सरकार अब बड़ा और निर्णायक कदम उठाने जा रही है। इसके लिए सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को और अधिक मजबूत करने का निर्णय लिया है। अब तक एएनटीएफ में पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गई थी, जबकि विभाग में तय मानकों के अनुसार फोर्स की कमी भी थी। इसे देखते हुए सरकार ने एएनटीएफ में रेग्युलर पुलिसकर्मियों की तैनाती और नियतन के अनुसार पूर्ण फोर्स उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इससे एक ओर विभाग की ताकत बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आएगी।

2022 में हुआ था ANTF का गठन

ANTF के आईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध नशे पर सख्त नियंत्रण और ड्रग माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के उद्देश्य से वर्ष 2022 में एएनटीएफ का गठन किया था। इस दौरान प्रदेश में 6 थाने और 8 यूनिट स्थापित की गईं, ताकि अवैध नशे के नेटवर्क पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जा सके।

थानों और यूनिट में तय है कुल 46 पदों पर तैनाती

ANTF के तहत थानों में 28 पदों पर तैनाती का नियतन तय किया गया है। इनमें शामिल हैं-

  • 1 निरीक्षक
  • 4 उप निरीक्षक
  • 3 कंप्यूटर ऑपरेटर
  • 3 मुख्य आरक्षी
  • 12 आरक्षी
  • 2 आरक्षी चालक
  • 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

इसी तरह, ANTF की यूनिट में 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती का प्रावधान है, जिसमें शामिल हैं-

  • 1 पुलिस उपाधीक्षक
  • 1 निरीक्षक
  • 2 उप निरीक्षक
  • 1 कंप्यूटर ऑपरेटर
  • 2 मुख्य आरक्षी
  • 8 आरक्षी
  • 2 आरक्षी चालक
  • 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ एएनटीएफ की समीक्षा बैठक भी की थी।

386 पदों का ढांचा, फिलहाल 236 पर ही तैनाती

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिलहाल एएनटीएफ में अधिकांश पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं और मानक के अनुरूप फोर्स उपलब्ध नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एएनटीएफ में सभी पुलिसकर्मियों की रेग्युलर तैनाती की जाए और तय मानकों के अनुसार फोर्स जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।

आईजी के अनुसार, एएनटीएफ में कुल 386 पदों का नियतन है, जिसमें 15 राजपत्रित अधिकारी, 59 मुख्यालय में, 168 पद 6 थानों में, 144 पद 8 यूनिट में निर्धारित हैं वर्तमान में विभाग में 236 पदों पर तैनाती हो चुकी है, जबकि 150 पद अभी खाली हैं।

150 नए जांबाज जल्द होंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अवैध नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए एएनटीएफ को न केवल पूरी फोर्स दी जाए, बल्कि आधुनिक उपकरण और संसाधन भी तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। सीएम के निर्देश के बाद जल्द ही 150 खाली पदों पर नई तैनाती की जाएगी, जिससे ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और प्रभावी होगी।