योगी सरकार की किसान हितैषी नीतियों से गन्ना किसानों को उचित दाम और समय पर भुगतान मिल रहा है। 1-11 दिसंबर तक पश्चिमी यूपी में कृषि चौपाल लगाई जा रही हैं, जहां किसान अपनी राय सरकार तक पहुंचा रहे हैं।
Yogi Goverment: योगी सरकार के नेतृत्व में गन्ना किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिल रहा है। भुगतान भी पहले की तुलना में काफी तेज़ी से हो रहा है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। सरकार के किसान हितैषी फैसलों की वजह से अब किसान खुद आगे आकर ‘कृषि चौपाल’ लगा रहे हैं। 1 से 11 दिसंबर तक यह चौपाल पश्चिमी यूपी के चार ज़िलों में आयोजित की जाएगी। यहां किसानों की राय सीधे सरकार तक पहुंचाई जाएगी, ताकि गन्ना किसानों के लिए और बेहतर नीतियां बनाई जा सकें।
चार जिलों में 11 दिसंबर तक लगेंगी कृषि चौपाल
1 से 11 दिसंबर तक बागपत, हापुड़, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में किसानों द्वारा दो-दो कृषि चौपाल लगाई जाएंगी।
- 3 दिसंबर-बागपत के हिसावदा गांव में चौपाल
- 5-6 दिसंबर-हापुड़
- 7-8 दिसंबर -शामली
- 10-11 दिसंबर- मुजफ्फरनगर के यहियापुर और दाहोद गांव
इन चौपालों में किसान खुद संचालन संभालेंगे और अपनी समस्याएं व सुझाव साझा करेंगे। सभी सुझाव योगी सरकार तक पहुंचाए जाएंगे ताकि किसान कल्याण से जुड़े नए कदम उठाए जा सकें।
बागपत के मीतली गांव में हुई पहली चौपाल-सिर्फ किसानों की भागीदारी
पहली कृषि चौपाल सोमवार को बागपत के मीतली गांव में आयोजित की गई। इसमें पूरी भागीदारी किसानों की रही। किसानों ने गन्ने के बढ़े हुए मूल्य के लिए योगी सरकार का आभार जताया। उनका कहना था कि पिछली सरकारें गन्ना किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेती थीं, लेकिन अब सरकार लगातार मूल्य बढ़ाकर किसानों को राहत दे रही है। किसानों ने यह भी कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति करते थे, वे भी अब चुप हैं क्योंकि आज किसानों के हित में वास्तविक काम हो रहे हैं।
किसान बोले-सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा में दिख रहा बदलाव
चौपाल में किसानों ने कहा कि योगी सरकार ने न सिर्फ किसानों बल्कि युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की उन्नति पांच बातों पर निर्भर करती है-स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी।
पहले हाईवे और सड़कें खराब स्थिति में थीं, लेकिन 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार और 2017 के बाद यूपी में योगी सरकार आने से क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। आज हर वर्ग को विकास का लाभ मिल रहा है।
योगी सरकार ने बढ़ाया गन्ना मूल्य-किसानों के खाते में पहुंचेगी 3000 करोड़ की अतिरिक्त रकम
गन्ना किसानों को राहत देते हुए योगी सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।
- अगेती प्रजाति – 370 से बढ़ाकर 400 रुपये
- सामान्य प्रजाति – 360 से बढ़ाकर 390 रुपये
यह बढ़ोतरी पेराई सत्र 2025-26 में लागू होगी। इस फैसले से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार है जब गन्ना मूल्य बढ़ाया गया है।


