सार
सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए एक युवक ने सड़क पर आग लगाकर वीडियो बनाया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आए दिन अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। इसी तरह अब एक युवक ने वीडियो बनाने के लिए सड़क पर आग लगा दी, यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर 2024 लिखा है। संभवतः आग पकड़ने वाले किसी पदार्थ से उसने 2024 लिखा और फिर तुरंत उस पर माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। आग लगते ही 2024 लिखे पर एक साथ आग भड़क उठी। एक लग्जरी कार के सहारे खड़े होकर युवक ने यह हरकत की और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शेख बिलाल के रूप में हुई है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग -2 पर हुई इस घटना में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने भी नाराजगी जताई और इसके बाद फतेहपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। एक युवक ने अपनी महिंद्रा थार गाड़ी की छत पर मिट्टी भरकर फिर गाड़ी को सड़क पर तेजी से दौड़ाया था। सड़क पर धूल उड़ाने के इरादे से युवक ने यह हरकत की थी और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मेरठ के मुंडाली गांव के इंतजार अली नाम के शख्स ने यह हरकत की थी। उसकी इस खतरनाक हरकत से राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई थी।