सार
देहरादून | उत्तराखंड में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुई हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, सुपारी लेने वाले किलर ने सुपारी देने वाले की ही जूते के फीते से गला घोटकर हत्या कर दी। जब पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ।
कांट्रैक्ट किलर ने कर दिया डबल क्रॉस
बता दें कि जिस 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई, उसने ही अपने बिजनेस पार्टनर को खत्म करने के लिए एक कांट्रैक्ट किलर को हायर किया था। पूरे मामले की तहकीकात हुई तो सामने आया कि सुपारी किलर ने रियल एस्टेट एजेंट को डबल क्रॉस कर दिया। जिसको मारने की सुपारी ली थी, उसी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।
90 करोड़ की संपत्ति, कमीशन और विवाद
पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला प्रॉपर्टी डीलर और उसके पार्टनर के बीच 90 करोड़ की संपत्ति से जुड़ा हुआ था। जिसको लेकर विवाद बढ़ा और हत्या तक पहुंच गया। प्रॉपर्टी डीलर ने अपने पार्टनर की हत्या के लिए एक कांट्रैक्ट किलर हायर किया और सुपारी दी। लेकिन सुपारी लेने वाले किलर ने लालच में आकर प्रॉपर्टी डीलर के पार्टनर से ही सौदा कर लिया और उल्टा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी।
आत्मसमर्पण की योजना बना रहा था किलर!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने हत्यारे को हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत के पास से गिरफ्तार किया, वह आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था। वहीं, उसके साथी को देहरादून से भागने की कोशिश करते हुए आशारोड़ी चेक-पोस्ट के पास से पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़े :
हत्या, आत्महत्या या कुछ और? बंद मकान में दफन 3 जिंदगियों के खात्मे का राज