सार
उत्तराखंड | बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील क्षेत्र के लखनी गांव में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मोबाइल न मिलने पर एक 13 साल के नाबालिग ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
मां की डांट के बाद उठाया खौफनाक कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को कक्षा सात में पढ़ने वाला छात्र अपनी मां से बार-बार मोबाइल देखने की जिद कर रहा था। मां ने मोबाइल देने से इनकार करते हुए उसे डांट दिया। नाराज होकर किशोर कमरे में चला गया और कुछ देर बाद रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया।
जब किशोर की मां ने उसे ढूंढते हुए कमरे का दरवाजा खोला, तो वह सन्न रह गई। आनन-फानन में परिजनों ने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बैजनाथ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोर धैना इंटर कॉलेज में 7वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता दिल्ली में होटल में काम करते हैं, जबकि उसकी छोटी बहन 5वीं कक्षा में पढ़ती है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
वहीँ इस पूरी घटना पर तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और राजस्व टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से लखनी गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े :
उत्तराखंड में गाड़ी ले जा रहे हैं? जल्द देना पड़ सकता है ग्रीन टैक्स!
चमोली में सेना की बस खाई में गिरी, एक जवान गंभीर रूप से घायल!