Auto Stocks Alert: शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान टूव्हीलर्स कंपनियां के स्टॉक्स फोकस में हैं। मार्केट एनालिस्ट ने चार कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें से एक पर रेड सिग्नल और दो पर बाय की सलाह दी है। देखें लिस्ट..
Top Gainers Today: 16 अप्रैल को शेयर बाजार में हल्की तेजी है। सेंसेक्स 48 प्वाइंट जबकि निफ्टी 24 अंक बढ़त पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान JBM Auto के शेयर में करीब 11% की तेजी है। जानते हैं बुधवार को सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 10 शेयरों के बारे में।
NPCI ने UPI Lite में Transfer Out फीचर और Auto Top-Up लॉन्च किया। अब ₹500 तक PIN-less ट्रांजैक्शन और ₹1,000 तक की नई लिमिट। जानें UPI Lite के नए नियम और फायदे।
Auto Stock For High Return : सोमवार, 24 फरवरी को एक तरफ शेयर बाजार धराशाई है तो दूसरी तरफ एक ऑटो स्टॉक रिटर्न पर रिटर्न दे रहा है। इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं और इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी हैं।
Auto Stocks : शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच ब्रोकरेज फर्म ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स पर बुलिश हैं। एक रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने बताया हैकि भारत का टू-व्हीलर एक्सपोर्ट जियोग्राफिकल तौर पर शानदार है। इसका असर जल्द ही दिखेगा।
ऑटो सेक्टर के एक शेयर में निवेश का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है। अभी यह शेयर गिरावट के दौर से गुजर रहा है।
ऑटो सेक्टर के शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउसेस ने इस शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है। हालांकि, सोमवार 10 फरवरी को बाजार की गिरावट का असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिली।
ऑटो एक्सपो 2025 के पहले दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जलवा देखने को मिला। मारुति की पहली ई-विटारा, और Hyundai Creta EV ने महफिल लूटी, तो Yamaha की धांसू बाइक्स ने हर किसी को आकर्षित किया।