सार

NPCI ने UPI Lite में Transfer Out फीचर और Auto Top-Up लॉन्च किया। अब ₹500 तक PIN-less ट्रांजैक्शन और ₹1,000 तक की नई लिमिट। जानें UPI Lite के नए नियम और फायदे।

 

UPI Lite New Update:भारत में डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए NPCI (National Payments Corporation of India) ने UPI Lite में कई बड़े बदलाव किए हैं।

  • अब UPI Lite पर प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट ₹500 हो गई है।
  • नए ‘Transfer Out’ और ‘Auto Top-Up’ फीचर लॉन्च किए गए हैं।
  • बिना PIN के ₹1,000 तक के ट्रांजैक्शन संभव।
  • NPCI ने इन बदलावों को 21 फरवरी 2025 को सर्कुलर जारी कर अनिवार्य किया है, जिसे सभी बैंक और UPI ऐप्स को 31 मार्च 2025 तक लागू करना होगा।

UPI Lite का नया 'Transfer Out' फीचर क्या है?

अब UPI Lite यूज़र्स अपने बचे हुए पैसे को वापस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए UPI Lite डिसेबल करने की जरूरत नहीं होगी।इससे छोटे भुगतान को मैनेज करना और भी आसान हो जाएगा।

UPI Lite Auto Top-Up फीचर: क्या है खास?

  • अब UPI Lite बैलेंस अपने आप रीचार्ज हो सकेगा।
  • जब बैलेंस एक निश्चित सीमा से नीचे जाएगा तो ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे पेमेंट बाधित नहीं होंगे।

UPI Lite में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी

RBI के 4 दिसंबर 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार, UPI Lite के लिए नई लिमिट्स इस प्रकार हैं:
प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट₹500 (पहले ₹100)
नई मैक्स ट्रांजैक्शन लिमिट₹1,000
कुल बैलेंस लिमिट₹5,000

6 महीने से इनएक्टिव UPI Lite अकाउंट्स पर नया नियम

अगर किसी UPI Lite अकाउंट से 6 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ, तो बैंक उस अकाउंट को इनएक्टिव मानकर बची हुई रकम वापस यूज़र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। इस नियम को 30 जून 2025 तक लागू किया जाएगा।

UPI Lite से पैसे कैसे भेजें?

Step 1: अपने पसंदीदा UPI Lite ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm आदि) को खोलें।

Step 2: UPI Lite सेक्शन में पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें।

Step 3: रिसीवर का UPI ID डालें या QR कोड स्कैन करें।

Step 4: ₹500 तक की राशि दर्ज करें।

Step 5: बिना PIN डाले तुरंत पेमेंट पूरा करें।

यह भी पढ़ें:

Bullet Train Project: भारत की पहली बुलेट ट्रेन का 360 किमी ट्रैक पूरा, जानें कब दौड़ेगी ट्रेन