कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड लाने वाले अंचित शुली को राष्ट्रपति-PM सहित देशभर से बधाई, लोग बोले-भारत का नया हीरो
Aug 01 2022, 09:30 AM ISTकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए तीसरा गोल्ड लाने वाले वेटलिफ्टर अंचित शुली (Anchita Sheuli) को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। लोगों ने इसे भारतीय खेलों में इतिहास बदलने वाली एक शुरुआत बताया है।