सार
यह फीचर एक्टिविस्ट, जर्नलिस्ट, म्यूजीशियन, कंटेंट क्यूरेटर, राइटर, गेमर्स, स्किनकेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट, कॉमेडियन, फैंटेसी स्पोर्ट्स एक्सपर्ट जैसे लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
नई दिल्ली. ट्विटर ने Super Follows नाम से नई सर्विस लॉन्च की है, जिसके जरिए यूजर्स कंटेंट के जरिए मंथली इनकम कर सकते हैं। सर्विस अभी अमेरिका में शुरू की गई है। इस सुविधा का उपयोग करके यूजर्स आसानी से महीने की कुछ कमाई कर सकता है। सुपर फॉलो सब्सक्रिप्शन होने के लिए आपके पास 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।
क्या है Super Follows सर्विस?
ट्विटर का कहना है कि वह चाहता है कि यूजर्स खास सब्जेक्ट्स के बारे में बात करें और उसे क्रिएट करने वाले लोगों की मदद करें।Super Follows फीचर की घोषणा करते हुए ट्विटर पर प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड ने कहा, आज हम Super Follows को पेश करके बहुत खुश हैं। ये लोगों के लिए ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ कस्टमर कंटेंट शेयर करके महीने की कमाई करने का तरीका है।
किसके लिए फायदेमंद होगी सर्विस?
यह फीचर एक्टिविस्ट, जर्नलिस्ट, म्यूजीशियन, कंटेंट क्यूरेटर, राइटर, गेमर्स, स्किनकेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट, कॉमेडियन, फैंटेसी स्पोर्ट्स एक्सपर्ट जैसे लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
वीडियो भी कर सकते हैं पोस्ट?
कंटेंट के तौर पर वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं, जो उस विषय के बारे में बात करता है जिसमें आप रुचि रखते हैं। क्रिएटर्स ये भी सलेक्ट कर सकते हैं कि वे अपने ट्वीट्स को सभी के साथ शेयर करना चाहते हैं या सिर्फ अपने Super Follows के साथ।
ये भी पढ़ें...
2- पानी पुरी की वजह से पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताई मौत के पीछे चौंकाने वाली कहानी
4- कोरोना वायरस और इस सांप का है गहरा संबंध, एक रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात