सार
iPhone 14 सीरीज के सभी चार स्मार्टफोन - iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे।
टेक डेस्क. IPhone 14 सीरीज़ के बारे में अफवाहें इंटरनेट पर आने लगी हैं। इससे पहले कि Apple ने आधिकारिक तौर पर अपने iPhone 13 लाइनअप की लॉन्चिंग की उसके बाद से ही iPhone 14 को लेकर बातें चलने लगी है। क्या iPhone 14 प्रो मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले की सुविधा होगी या नहीं यह लंबे समय से चल रहा विषय है। ऐसी भी खबरें आई हैं कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48MP कैमरा होगा। इन सभी अफवाहों के बीच, एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि iPhone 14 सीरीज के सभी चार मॉडलों में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा और यह 6GB रैम के साथ आएगा।
रिपोर्ट से सामने आई जानकारी
हाईटोंग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के रिसर्चर Jeff Pu for Haitong के एक रिसर्च के अनुसार iPhone 14 लाइनअप को हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो iPhone 14 सीरीज के सभी चार स्मार्टफोन - iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि चारों डिवाइस में 6GB रैम होगी। iPhone 13 Mini और iPhone 13 में 4GB रैम है और प्रो वेरिएंट 6GB रैम के साथ आया है।
iPhone 14 की डिस्प्ले होगी बड़ी
जब हम डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं, तो हमें डिस्प्ले साइज को भी ध्यान में रखना होगा। भले ही iPhone 14 एक छोटे डिस्प्ले (हाई रिफ्रेश रेट) के साथ आएगा लेकिन iPhone 14 Max में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे बड़े पैनल के साथ आने की बात कही गई है। अंत में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 Pro 256GB ऑनबोर्ड मेमोरी से शुरू होगा, जबकि और वैरिएंट की स्टोरेज 64GB से शुरू होगी। प्रो वेरिएंट में 48MP का प्राइमरी कैमरा होने की भी बात कही गई है।
ये भी पढ़ें-
चोरी छिपे ऐसे चलाएं एक ही Android फोन पर 2 WhatsApp एकाउंट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
Apple को टक्कर देने Facebook लॉन्च करेगी दो नए Smartwatch, देखें फीचर्स और कीमत
iPhone 14 Pro में होगा 48MP का कैमरा, डिजाइन देख यूजर बोले वाह! कमाल कर दिया