सार
iQOO 9 इंडिया वेरिएंट पिछले साल के स्नैपड्रैगन 888+ SoC द्वारा अन्य परिवर्तनों के साथ पावर्ड किया जाएगा।
टेक डेस्क. iQOO (आईकु) भारतीय बाजार में अपने iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है की वैनिला iQOO 9 वैरिएंट जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगा। iQOO 9 वैरिएंट की कीमत OnePlus 9RT के जैसे होगी यानी ये स्मार्टफोन करीब 40 हजार रुपए के आसपास लॉन्च होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888+ SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो iQOO 9 इंडियन वेरिएंट में 6.5-इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
iQ00 9 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो, iQOO 9 भारतीय वैरिएंट में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि लगभग 18 मिनट में डिवाइस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। iQOO 9 भारतीय वैरिएंट और iQOO 9 चीनी वैरिएंट पर फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड एक जैसी ही दी गई है इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
iQ00 9 स्मार्टफोन का कैमरा और कीमत
स्मार्टफोन 8.63mm मोटा होगा और इसका वजन 200 ग्राम होगा। रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 9 की कीमत कीमत देश में 42,000-45,000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के भी होने की उम्मीद है। डिवाइस में जिम्बल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का पोर्ट्रेट लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को OnePlus 9RT से कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च कर रही है।
ये भी पढ़ें-
अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स