सार
Motorola ने चीन में अपना Moto G51 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 MP की शानदार कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में।
टेक डेस्क. मोटोरोला ने अपनी Moto G51 स्मार्टफोन को बुधवार को चीन में लांच कर दिया है। ये फ़ोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन में होल पंच डिस्प्ले दी गई है। इस फ़ोन में 6.8 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। अभी इसे सिर्फ चीन में लांच किया गया है। इंडिया में लांच होने की कोई ऑफिसियल डेट सामने नहीं आई है। फ़ोन में तमाम फीचर्स शामिल हैं जैसे डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.2, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।
Moto G51 की क़ीमत
चीनी ब्लॉगर WHYLAB की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में नए Moto G51 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की क़ीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 भारतीय रुपये) है। इसे ब्लू और ग्रे ग्रेडिएंट कलर में लांच किया गया है।
Moto G51 की स्पेसिफिकेशन
मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की होल पंच LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। बात करें प्रोसेसर की तो फ़ोन स्नैपड्रैगन 480 के सपोर्ट के साथ आता है। 8 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाला सिर्फ यही वैरिएंट अभी लांच किया गया है।
शानदार कैमरे और बड़ी बैटरी का सपोर्ट
Moto G51 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेटअप में एक 8 MP और दूसरा 2MP सेंसर भी शामिल है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है जिससे साउंड की क्वालिटी और भी अच्छी सुनाई देगी। फोन के बैक साइड में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा
दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश
बीमार रहने वाले लोगों के लिए लांच हुआ सबसे खास 5G स्मार्टफोन, हेल्थ पर रखेगा कड़ी नज़र