सार

इस फोन के साथ आप बैटरी से जुड़ी हर तरह समस्या को भूल जाएंगे क्योंकि कंपनी ने इसमें 9800mAh की बड़ी बैटरी दी है। कंपनी इसके साथ 9800 mAh की बड़ी बैटरी, 120hz AMOLED पैनल, MediaTek Helio G99 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत काफी कुछ प्रोवाइड कर रही है।

टेक न्यूज. Oukitel WP21 Launched with 9800mAh Battery: अगर आप ट्रैवलर हैं या कोई ऐसा जॉब करते हैं जिसमें आपको एक्ट्रीम कंडीशंस का सामना करना पड़ता है तो Oukitel आपके लिए लाया है एक रफ एंड दम मोबाइल। China बेस्ड इस मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने हाल ही में अपना रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP21 लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ आप बैटरी से जुड़ी हर तरह समस्या को भूल जाएंगे क्योंकि कंपनी ने इसमें 9800mAh की बड़ी बैटरी दी है। ये एक दमदार स्मार्टफोन है जो इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी इसके साथ 9800 mAh की बड़ी बैटरी, 120hz AMOLED पैनल, MediaTek Helio G99 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत काफी कुछ प्रोवाइड कर रही है। इस खबर में हम बात करेंगे Oukitel WP21 की खासियतों के बारे में...

1,150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम
सबसे पहले तो बात करते है इस फोन की USP की जो कि इसकी 9800mah की बैटरी है जो इसको 1,150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक करने की परमिशन देती है। इस फोन का डाइमेंशन 177.3x84.3x14.8 मिमी और वजन 398 ग्राम है।

बैक डिस्प्ले भी है बेहद खास
अब इसके डिस्प्ले की बात करें तो Oukitel WP21 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन की एक और खास बात यह है कि इसके बैक में भी कंपनी ने एक डिस्प्ले दिया है जो AOD को सपोर्ट करता है। यहां फोन से जुड़े नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यूफाइंडर हैंडल किए जा सकते हैं।

64 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा
अब बात करते हैं फोटोग्राफी की तो इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP Sony IMX 686 मेन सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसका Macro Senser इस फोन को खास बनाता है क्योंकि इस सेंसर की मदद से यूजर छोटी से छोटी डिटेल्स कैप्चर कर सकते हैं। 

और क्या-क्या जबरदस्त फीचर्स हैं...
- Helio G99 चिपसेट जो 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है। 
- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज 
- IP68 वाटर रेजिस्टेंस और IP69K डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग।
- यह फोन NFC, GNSS पोजिशनिंग और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। 
- इस फोन को अलग-अलग वॉच फेस यूज करके वॉच में भी बदल सकते हैं।

24 नवंबर से होगा उपलब्ध
Android 12 OS पर चलने वाले इस फोन की कीमत $280 (लगभग 22,800 रुपए) है। यह 24 नवंबर से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। कस्टमर्स इसे अलीएक्सप्रेस के माध्यम से और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

Trump की Twitter वापसी: मस्क ने पब्लिक से मांगी राय, आप भी यहां क्लिक करके दे सकते हैं जवाब

एलन मस्क ने अनाउंस की नई Twitter Policy: डिलीट कर दिए जाएंगे नेगेटिव ट्वीट्स, लिया जाएगा सख्त एक्शन

Apple Watch की मदद से 426 फीट गहरी खाई में गिरे स्टूडेंट ने बचाई अपनी जान, कंपनी के CEO टिम कुक का आया मेल