टेक डेस्क। भारत में ऐसे आंत्रप्रेन्योर्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन्होंने विदेशों में जाकर सफलता के झंडे गाड़े हैं। ऐसे ही लोगों में 33 साल के युवा आंत्रप्रेन्योर हैं अपूर्व मेहता, जिनका नाम फोर्ब्स ने अपनी बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल किया है। अपूर्व मेहता अमेरिका में कारोबार करते हैं। वे अमेरिका के नए खरबपतियों में से एक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अपूर्व मेहता ने जिस Instacart ऐप और कंपनी की शुरुआत की थी, उसकी वैल्यू 13.7 बिलियन डॉलर (करीब 10,44,65,58,25,000.00 रुपए) है। 2018 में कंपनी की वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर (6,10,01,80,00,000 रुपए) थी।