सार
एक चाइनीज लीकर ने हाल ही में realme pad के नए टैबलेट के बारे में खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस टैब को सबसे पहले युरोप में लांच किया जाना है। टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
टेक डेस्क. पिछले महीनें सितंबर में Realme ने इंडिया में अपना पहला टैबलेट लांच किया था। यह बजट टैबलेट होने के साथ-साथ शानदार फ़ीचर्स के साथ लांच किया गया था। हाल ही की रिपोर्ट से ये सामने आया है कि Realme अपना एक और नया टैबलेट लांच करने वाला है। इसे यूरोप में लांच होने की उम्मीद है। उम्मीद ये है की इसे पुराने वाले टैबलेट से अच्छा प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा। चाइनीज लीकर 'Snoopytech' की रिपोर्ट के अनुसार इस टैबलेट में स्नैप ड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
Realme Pad की स्पेसिफिकेशन और क़ीमत
इस नए टैबलेट में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिये आप इसमें माइक्रो एसएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने रियलमी पैड की तरह इसमें भी 8MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,100mAh की बैटरी होगी। डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, टैबलेट का वजन पुराने वाले टैबलेट जितना ही है।
कब होगा लांच
कुछ दिन पहले, यूरोप के लिए इस टैबलेट की कीमत एक विक्रेता की लिस्टिंग के माध्यम से लीक हुई थी। उसके अनुसार, Realme Pad की कीमत 3GB + 32GB वैरिएंट वाले की कीमत €239 और 4GB + 64GB वाले वैरिएंट की क़ीमत €259 और 6GB + 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की क़ीमत €289 होगी। यदि ऊपर दिए गये प्राइस टैग और डिटेल सही होते हैं, तो रियलमी पैड यूरोप में सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 870 से पावर्ड टैबलेट होगा। कंपनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें
Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा
जल्द लांच होंगे Xiaomi के दो नए धांसू स्मार्टफोन,फीचर्स ने उड़ाए सबके होश
Samsung Galaxy A13 5G: लांच होने से पहले ही लीक हो गया ये धांसू फ़ोन, सबकी बोलती करेगा बंद