सार
वनप्लस के कई स्मार्टफोन आईफोन को टक्कर देते हैं। करीब 10 साल पहले कंपनी की शुरुआत हुई और आज यह यूजर्स की पहली पसंद मानी जाती है। इसके पीछे कई फैक्टर हैं। वनप्लस का यह सफर काफी दिलचस्प भी रहा है।
टेक डेस्क : वन प्लस (OnePlus) के फोन आज हर किसी का फेवरेट बना हुआ है। हाल ही में टेक कंपनी ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च किया है। भारत में यह 7 फरवरी, 2023 को आएगा। OnePlus 11 का कैमरा Apple iPhone को टक्कर दे रहा है। यह पहला मौका नहीं है, जब कंपनी के फोन की तुलना आईफोन से हुई है। इससे पहले भी कई फोन की तुलना हो चुकी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 2013 में शुरू हुई टेक कंपनी वनप्लस आज सबसे फेवरेट स्मार्टफोन में से है। वनप्लस का यह सफर काफी दिलचस्प और उतार-चढ़ावा वाला रहा है। आइए जानते हैं..
आईफोन को टक्कर देता है वनप्लस
वनप्लस इकलौता ऐसा फोन है, जो आईफोन को टक्कर देता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब वनप्सल का कोई डिवाइस आईफोन को टक्कर दे रहा है। इससे पहले भी वनप्लस की तुलना आईफोन से होती रही है। iphone 13 और Oneplus 10 Pro की तुलना भी की गई थी। इससे पहले वनप्लस 6 में iPhone X जैसा डिजाइन देखने को मिला था। ऐसी ही तुलना वनप्लस 11 और आईफोन 13 के बीच भी देखने को मिली थी। कई बार तो ऐसा भी हुआ है, जब वनप्सल के स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे फीचर्स मिले हैं, जो आईफोन के फीचर्स के मुकाबले काफी बेहतर रहे हैं। यही वजह है कि वनप्लस यूजर्स का फेवरेट है।
करीब 10 साल पहले कंपनी की शुरुआत
चीन की इस कंपनी Oneplus के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ हैं। इस कंपनी को लाने से पहले लाउ ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्लू-रे डिविजन में काम किया करते थे। इसके बाद वे मार्केटिंग हेड बने और बाद वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाली। नवंबर, 2013 में कंपनी से रिजाइन देने के एक महीने बाद ही उन्होंने वनप्लस कंपनी की शुरुआत की।
2014 में पहला फोन आया और आज सबसे फेवरेट
जब कंपनी की शुरुआत की गई तब सिर्फ 6 लोग ही काम करते थे। कंपनी की शुरू से ही प्रॉयरिटी कम कीमत में अच्छी क्वालिटी देना था। शुरुआत में मैन्यूफैक्चरिंग की सुविधा न होने के चलते कंपनी के मोबाइल ओप्पो से ही बनवाए गए। कंपनी का पहला फोन वनप्लस 1 साल 2014 में आया था। उस साल 10 लाख लोगों ने उसे खरीदा। इसके बाद लगातार एक से बढ़कर एक सीरीज लॉन्च हुए जिसमें वनप्लस2, वनप्लस3, वनप्लल4, वनप्लस5, वनप्लस6, वनप्लस7, वनप्लस8, वनप्लस 9, और वनप्लस 10 सीरीज शामिल है। इसके बाद अब OnePlus 11 सीरीज लॉन्च किया गया है। कंपनी के जबरदस्त फीचर्स उसे यूजर्स का फेवरेट बनाता है।
कभी भारत में बैन झेल चुका है वनप्लस
अपने इस सफर के दौरान वनप्लस ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। एक समय ऐसा भी आया जब भारत में कंपनी को बैन भी झेलना पड़ा। यह बैन भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स की शिकायत पर साल 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया था. उस वक्त माइक्रोमैक्स ने आरोप लगाया था कि cyanogen mod सॉफ्टवेयर के राइट्स सिर्फ उसके पास है। इसलिए कोई दूसरी कंपनी इसे यूज नहीं कर सकती है। हालांकि, 21 दिसंबर, 2014 को वनप्लस पर लगाय ये बैन दिल्ली हाईकोर्ट ने हटा लिया और उसके बाद कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें
One Plus 2023 New Phone : धमाल मचाने आ रहे वनप्लस के 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, फीचर्स का नहीं होगा कोई तोड़
अरे वाह ! इतना सस्ता 5G स्मार्टफोन.. 699 रुपए में 5000mah की बैटरी, 8GB रैम, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ