गर्मी में AC नहीं दे रहा कूलिंग? ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, जानें अभी
गर्मी में AC कूलिंग नहीं कर रहा? हो सकता है ये छोटी सी गलती बन रही हो बड़ी परेशानी का कारण। जानिए एसी की कूलिंग से जुड़ी आम समस्याएं और आसान समाधान।

चिलचिलाती गर्मी में AC है सबसे बड़ा सहारा
गर्मियों के मौसम में जब पंखे और कूलर भी फेल हो जाते हैं, तब एसी (AC) ही वह विकल्प बनता है जो राहत देता है। लेकिन क्या हो जब AC खुद ही ठीक से काम न करे? ऐसी स्थिति में परेशान होना स्वाभाविक है।
एसी नहीं कर रहा कूलिंग? सबसे पहले चेक करें फ़िल्टर
गंदा एयर फिल्टर एसी की कूलिंग का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। लंबे समय तक सफाई न करने से डस्ट जमा हो जाती है। एयरफ्लो बाधित होता है, और ठंडी हवा नहीं मिलती। फिल्टर को निकालकर ब्रश से साफ करें। जरूरत हो तो पानी से धोकर सुखा लें और दोबारा लगाएं।
मोटर में गड़बड़ी हो सकती है परेशानी की वजह
अगर एयरफ्लो और फिल्टर दोनों सही हैं, फिर भी ठंडी हवा नहीं मिल रही, तो एसी की मोटर चेक करें। मोटर की स्पीड कम होने पर कूलिंग प्रभावित होती है। कभी-कभी थर्मोस्टेट या कंप्रेसर भी सही से काम नहीं करते। किसी ट्रेंड मैकेनिक से मोटर और कंप्रेसर की जांच कराएं। समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें
कंडेनसर कॉइल है बाहर का हिस्सा, लेकिन बेहद अहम
स्प्लिट AC का कंडेनसर कॉइल आमतौर पर घर के बाहर लगाया जाता है। यही गर्म हवा को बाहर निकालता है। इसमें धूल-मिट्टी, पत्ते या पक्षियों के घोंसले हो सकते हैं। जिसकी वजह से गर्म हवा बाहर नहीं जा पाती, जिससे एसी की परफॉर्मेंस गिरती है। हर महीने कॉइल को ब्रश या पानी के स्प्रे से साफ करें। पूरी तरह बंद या ढका हुआ हिस्सा न रखें
क्यों जरूरी है रेगुलर मेंटेनेंस?
हर मौसम की शुरुआत में AC की सर्विसिंग जरूर कराएं। फिल्टर, फिन्स, कंडेनसर, मोटर – सबकी जांच होनी चाहिए। समय रहते छोटी दिक्कत को ठीक करने से बड़ा खर्चा बचता है।
DIY टिप्स–खुद भी कर सकते हैं कुछ मेंटेनेंस
रिमोट से थर्मोस्टेट टेम्परेचर सेटिंग्स जांचें। यूनिट के आसपास की जगह साफ-सुथरी रखें। अगर एसी से बदबू आए, तो फिल्टर और डक्ट्स की गहराई से सफाई कराएं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

