एयरटेल ने 84 दिनों की वैधता वाला ₹719 का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलेंगे। जियो भी कम कीमत पर ऐसा ही प्लान दे रहा है।

नई दिल्ली: टेलीकॉम की दुनिया आज हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। टेलीकॉम सेवाओं में ज़रा सी भी गड़बड़ी लोगों को परेशान कर देती है। खासकर युवा पीढ़ी तो इंटरनेट के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती। पिछले दो महीनों से टेलीकॉम क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जिसमें BSNL निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहकों को खो रहीं निजी टेलीकॉम कंपनियां अब कम कीमत और लंबी अवधि वाले रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) पेश कर रही हैं। सबसे ज़्यादा ग्राहक खो रही रिलायंस जियो दिवाली के मौके पर नए ऑफर्स लेकर आ रही है। अब एयरटेल ने भी एक नया प्लान लॉन्च किया है।

एयरटेल ने 84 दिनों की वैधता वाला एक नया प्लान पेश किया है। एयरटेल यूजर्स ₹719 का रिचार्ज कराकर इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलेंगे। पूरे प्लान में ग्राहकों को कुल 126GB डेटा मिलेगा।

यह 84 दिनों का लंबी अवधि का प्लान है, इसलिए बार-बार रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 126GB डेटा के साथ आप वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

एयरटेल से कम कीमत पर जियो का ऑफर


84 दिनों की वैधता वाला ऑफर रिलायंस जियो एयरटेल से कम कीमत पर दे रहा है। रिलायंस जियो यूजर्स ₹666 का रिचार्ज कराकर 84 दिनों की वैधता वाला प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। जियो भी एयरटेल की तरह ही सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।