Apple foldable iPhone: एपल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे,बुक स्टाइल फोल्डिंग जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो सैमसंग और गूगल के फोल्डेबल फोन को टक्कर देंगे।

Apple foldable phone: दुनियाभर में करोड़ों आईफोन लवर हैं जो एपल की अपकमिंग सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 2024 में आईफोन 16 सीरीज को यूजर्स ने खूब प्यार दिया था। वहीं, इस साल कंपनी लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच सामने आई लीक रिपोर्ट ने ग्राहकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी है। आजकल मार्केट में फोल्डेबल फोन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। सैमसंग और गूगल को टक्कर देने के लिए एपल 2026 तक पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है।

Samsung को टक्कर देने के मूड में Apple

फ्लैगशिप स्मार्टफोन की मार्केट में सैमसंग और एपल दोनों का दबदबा है। आईफोन 17 सीरीज के तहत कुल चार मॉडल आएंगो। जिसमें बेसिक, प्रो, प्रो मैक्स के अलावा iPhone Air नाम का नया मॉडल जोड़ा गया है। इसकी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy S25 Edge होगी। इसी तरह फोल्डेबल फोन में सैमसंग के साथ गूगल भी रेस में है, जिसे देखते हुए जल्द एपल भी अपना फोल्डेबल आईफोन लाने पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें- पेरेंट्स की टेंशन खत्म ! बच्चों की मैथ्स प्रैक्टिस में मदद करेंगे ये 5 एप्स

iPhone Fold/Flip में क्या देखने को मिल सकता है?

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में वर्ल्डवाइड एपल पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने पर तेजी से काम कर रहा है। ये फोन किताब की तरह खुलेगा, जहां बड़ी स्क्रीन, एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन की डिजाइन Galaxy Z Flip 7 और Pixel 9 Fold से मिलती-जुलती हो सकती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Price Drop: धड़ाम हुए आईफोन 16 की दाम, सीधे बचाएं 10 हजार ! यहां देखें डिटेल

कैमरे में दिखेगा बड़ा बदलाव

आईफोन अपने शानदार कैमरे के लिए जाना जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि फोल्डेबल फोन में एपल 4 कैमरा सेटअप दे सकता है। जहां एक फ्रंट पर, एक स्क्रीन के अंदर और दो रियर कैमरा होंगे, जो इमेज-वीडियो क्वालिटी को और भी ज्यादा टॉप क्लास बना देंगे।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

भारत में फोल्डेबल फोन कितना का है?

इंडियन मार्केट में वीवो से लेकर सैमसंग कंपनी के फोल्डेबल फोन मौजूद हैं। ये आम स्मार्टफोन की तुलना में महंगे होते हैं। वैसे तो हर फोल्डेबल मोबाइल की कीमत फीचर्स पर निर्भर करती है लेकिन एक बेसिक फोल्डेबल फोन 50 हजार रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर दो लाख रुपए तक खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की कीमत क्या है?

एडवांस फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की कीमत 1,74,999 से शुरू होती है। 

सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कौन सा है?

फिलहाल के लिए भारत में सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन Motorola Razr 60 5G है। अमेजन पर ये फोल्डेबल फोन 49,490 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है।