Vacuum Cleaner For Home: आज की बिजी लाइफस्टाइल में घर की सफाई को आसान बनाने का काम वैक्यूम क्लीनर कर रहा है। ऐसे में देखें अमेजन प्रोडक्ट जो शानदार डिस्काउंट संग आते हैं।
घर को जितना साफ क्यों न रखा जाए फिर भी कहीं न कहीं से धूल आ जाती है, ज्यादातर लोगों को बेड के नीचे, सोफे के पीछे जैसी जगहों की सफाई करना बहुत मुश्किल लगता है। पहले तो ये काम एक दो दिन में निपटा लिया जाता था लेकिन आज की बिजी लाइफ में किसी के पास इतना समय नहीं है। ऐसे में स्मार्ट तरीका अपनाते हुए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। ये शॉर्ट पीरियड में धूल-गंदगी और छोटे कणों को हटाने का काम करता है।
यदि आपका घर भी गंदगी का ढेर बना हुआ है तो क्यों ना एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीदा जाए। अमेजन पर कई ऑफर्स के साथ बढ़िया प्रोडेक्ट खरीदा जा सकता है। ऐसे में यहां जानें उन तीन डील्स के बारे में। जो समय के साथ पैसा भी बचाएंगी।
1) Agaro Wet & Dry Vacuum Cleaner
गीला और सूखा कचड़ा साफ करने के लिए एगारो का वैक्यूम क्लीनर चुनें, ये 1600W की मोटर, 21.5 kPa सेक्शन पॉवर, 21 लीटर टैंक कैपिसिटी संग आता है। साथ में ब्लोअर फंक्शन और 3 लीटर का वॉशेबल डस्ट बैग मिलता है। आप इसे स्टेनलेस स्टील पर तीन रंगों में चुन सकते हैं। इस वक्त 33% छूट पर ये 6,699 रुपए में खरीदा जा सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।
2) Philips Vacuum Cleaner for Home
Philips का वॉक्यूम क्लीनर अमेजन पर टॉप सेलिंग प्रोडक्ट में शुमार है। खासियत देखें तो ये पूरी तरह के कॉम्पेक्ट बैगलेस क्लीनर है, जो 1900Watt की बैटरी संग आता है, साथ ही इसे उठाना भी आसान है। इसमें पॉवर साईक्लोन 5 टेक्नोलॉजी और मल्टीक्लीन नोजल दी गई है, इसके अलावा दो साल की वारंटी भी मिलेगी। इसे 27% ऑफ पर केवल 8,799 रुपए में ऑर्डर करें।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: भाई को दें स्मार्टवॉच का तोहफा, Flipkart पर मिल रही 72% की भारी छूट
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: बहन के चेहरे पर लाएं मुस्कान, 10K के अंदर Flipkart से खरीदें 5 फोन
3)Tusa Cordless Vacuum Cleaner
ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो ट्यूसा कोर्डलेस वैक्यूम क्लीनर को ऑप्शन बनाएं, ये घर के साथ कार की सफाई भी करता है। इसमें 2X पॉवरफुल सक्शन, डुअल बैटरी मोड, 6000mAh की दमदार बैटरी संग 12V DC कार पोर्ट ऑप्शन देखने को मिलता है। कीमत की बात करें तो इसकी MRP ₹4,499 है लेकिन 27% ऑफ के साथ ₹3,299 में खरीदें।
4) किस तरह के वैक्यूम क्लीनर अच्छा होता है?
वैक्यूम क्लीनर खरीदते समय देखें ये किन मोड पर आता है, इसका ध्यान जरूर रखें। अक्सर मल्टीटास्किंग प्रोडक्ट को तवज्जो दी जाती है। ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन कार से लेकर होम क्लीनिंग को आसान बनाते हैं।
5) वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
वैक्यूम क्लीनर के अंदर बड़ी सी मोटर होती है जो बाहर लगे पंखों को घुमाती है, जब पर घूमते हैं तो वायुमंडलीय दवाब के कारण बाहर मौजूद धूल-गंदगी के कारण क्लीनर के नोजल के अंदर जाते हैं। जहां एक फिल्टर या डस्ट बैग होता है, जो गंदगी अंदर रोकते हुए हवा बाहर निकाल देता है।
6) वैक्यूम क्लीनर के फायदे
- वैक्यूम क्लीनर घर के हर कोने की सफाई आसानी से और कम समय में हो जाती है।
- घर के अलावा कार, सोफे या फिर टाइल की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- जिन लोगों को धूल से एलर्जी है उनके वैक्यूम क्लीन किसी जादू की छड़ी से कम नहीं है।
- ये गंदगी सीधे डस्ट बैग में इकट्ठा करता है, जिससे धूल हवा में नहीं फैलती है।
