सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने नए अकाउंट्स के लिए नए नियम बनाए हैं। अब नए अकाउंट से पोस्ट करने और लाइक करने के लिए फीस चुकानी होगी। इसका ऐलान एलन मस्क ने ट्वीट कर किया है। कंपनी के मुताबिक, ऐसा करने से फेक अकाउंट पर नकेल कसी जाएगी। 

टेक डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स को एक बार फिर झटका दिया है। अब उन्होंने यूजर्स के लिए एक प्लानिंग की है। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए बेहद कम पैसे देने होंगे। हालांकि, इसके लिए कितनी फीस तय की गई है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक के लिए शुल्क जारी की है।

एलन मस्क ने दी ट्वीट कर जानकारी

अब एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है। एलन मस्क का कहना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी। इस समय कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के पक्ष में पोस्ट कर रहा है। इसे रोकने का एकमात्र यही तरीका है।

 

 

पोस्ट करने के लिए देने होंगे पैसे

एक्स की नई पॉलिसी के मुताबिक, किसी यूजर को पोस्ट करने से लेकर पोस्ट को लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के लिए फीस देनी होगी। लेकिन किसी अकाउंट को फॉलो करने के लिए किसी प्रकार की शुल्क नहीं देनी होगी। इस पॉलिसी को की टेस्टिंग लंबे समय से की जा रही है, ताकि प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है।

एक्स की ये सर्विसेज पर लगती है फीस

साल 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से लगातार इस प्लेटफॉर्म पर बदलाव किए गए है। पहले खास यूजर्स को मुफ्त में ब्लू टीक मिलता था। लेकिन इसके लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ रहे है। इसमें दो तरह की सर्विस के लिए पैसे देने पड़ते है। प्रीमियम प्लान के लिए 650 रुपए महीना और प्रीमियम प्लस प्लान के लिए 1300 रुपए महीने चुकाने होते है। इन दोनों ही प्लान में ब्लू टिक शामिल है। 

यह भी पढ़ें…

ChatGPT पहले से ज्यादा पावरफुल : जानें कौन-कौन से फीचर हो गए अपडेट, क्या कुछ बदला

iPhone रिपेयर कराने में यूजर्स की कम ढीली होगी जेब, अब आ गया नया नियम