Automatic Machine: कपड़े धुलने वाली मशीन की तलाश है लेकिन समझ नहीं आ रहा है क्या चुनें तो विजय सेल्स पर मिल रहे बंपक डिस्काउंट ऑफर को जरूर एक्स्प्लोर करें।
पहले ज्यादातर लोग कपड़े धुलने के लिए हाथों का इस्तेमाल करते थे लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे चीजें बदलती गईं। अब हाथों की जगह वॉशिंग मशीन ने ले ली है। मैनुअल से लेकर ऑटोमैटिक तक फीचर्स के साथ इसे खरीदा जा सकता है, बाजार में 10 हजार से लेकर 40 हजार में एक से बढ़िया कपड़े धोने वाली मशीन मिल जाएगी। हालांकि ज्यादा पैसा नहीं खर्च नहीं करना है और मार्केट जाने का टाइम नहीं है तो काम भी आसान हो गया है।
बता दें, इन दिनों विजेता सेल्स पर ऑफर चल रहा है। जहां से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर 60% का डिस्काउंट पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जगह, पैसे और फीचर्स के हिसाब से आपके लिए कौन सी वॉशिंग मशीन बेस्ट रहेगी और इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे। मात्र 18 हजार के अंदर अच्छा प्रोडक्ट मिल जाएगा।
1) Samsung Fully Automatic Washing Machine
सैमसंग की 7 KG 5 Star Digital Inverter Automatic Top Load Washing Machine पर 22% का ऑफर मिल रहा है। जिसे आप 17,490 रुपए में खरीद सकते हैं। खासियत देखें तो-
- ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक है
- इसमें Ecobubble टेक्नोलॉजी दी गई है। जो बिजली खपत कम करने के साथ कम पानी में कपड़े धुलती है।
- मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर लगी है। जो कम शोर में शानदार परफॉर्मेंस के साथ 20 साल की वारंटी देगी
- साथ में सोफ्ट क्लोजिंग डोर है, जिसमें कोई आवाज नहीं होती।
- टेम्पर्ड ग्लास लिड है, जिससे अंदर साफ देखा जा सकता है।
- कम पानी में कपड़े साफ करने को लिए 180 डिग्री का मैजिक फिल्टर लगा है। जिसे आसानी से खोला और साफ किया जा सकता है।
2) Whirlpool Automatic Washing Machine Price
इस वॉशिंग मशीन पर 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। ये पूरी तरह से आटोमैटिक है। जो इन-बिल्ट हीटर और सेप्रो वॉश के साथ पेश की गई है। साथ में ऑटो क्लीन ट्यूब दिया गया है। आप इसे केवल 17,190 रुपए में खरीदें। जबकि अन्य फीचर इस प्रकार है
- क्षमता 7.5 किलो है।
- अलग-अलग कपड़ों के लिए3 हॉट वॉटर मोड
- Stainwash टेक्नोलॉजी गहरे से गहरे दाग हटाए
- हार्ड वॉटर में कपड़ों का रंग नहीं जाएगा
- कपड़ों के लोड के हिसाब से डिटर्जेंट की मात्रा बताना
- हर वॉश के बाद टब की सेल्फ क्लिनिंग
- लिंट ऑटोमैटिक साफ होगा, हाथ नहीं लगाना पड़ेगा
- 2 साल की पूरी वारंटी और मोटर पर 10 साल की गांरटी
![]()
3) Voltas Automatic Washing Machine Price
ज्यादा बजट नहीं है या फिर सिंगल फैमिली में रहते हैं तो Voltas का ये प्रोडक्ट बढ़िया विकल्प रहेगा। विजय सेल्स पर 47% छूट पर इसे 12,990 रुपए में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-
- 6.5 किलो की कैपिसिटी के साथ आती है।
- 3-4 मेंबर्स के लिए बढ़िया विकल्प
- पूरी तरह से ऑटोमैटिक
- 700 RPM स्पिन मोटर
- सुरक्षित ग्लास लिड
- ऑटो बैलेंस डिटेक्शन
- 4 वॉश प्रोग्राम
- 4 तरह के वॉटर लेवल
- 2 साल की वांरटी
- मोटर पर 10 साल की गारंटी

