सार

Google ने अपने सलाना इवेंट में Pixel 8 मोबाइल फोन्स के कई वर्जन बाजार में उतार दिया है। इन फोन्स की खूबियां हैरान करने वाली है। भारतीय बाजार में गूगल ने एप्पल को टक्कर देने के लिए पहला स्मार्टवाच भी लांच कर दिया है।

Google Pixel 8 phone launched: गूगल पिक्सल 8 मोबाइल फोन लांच हो गया है। कंपनी ने बुधवार को सलाना इवेंट में Pixel 8 के दो मॉडल लांच किए। Pixel 8 और Pixel 8 प्रो को लांच करने के साथ ही Pixel वॉच भी लांच किया गया है। भारतीय बाजार में गूगल कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है। यह फोन, एप्पल को टक्कर देने के लिए बाजार में लांच किए गए हैं।

50 मेगापिक्सल का कैमरा

गूगल का दावा है कि इसका कैमरा बेहद हाईक्वालिटी का है। Pixel 8 में रियर कैमरा 50MP + 12MP का है। जबकि फ्रंट कैमरा 10.5MP का है। इसके दूसरे मॉडल Pixel 8 प्रो में रियर कैमरा 50MP + 48MP + 48MP का है। वहीं, फ्रंट कैमरा 10.5MP दिया गया है। जबकि स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह एक चार्ज में 24 घंटे तक काम करेगा। इस स्मार्टवॉच की खूबियां एप्पल के स्मार्टवॉच जैसी है। कंपनी का दावा है कि यह कई मामलों में एप्पल स्मार्टवॉच से कहीं अधिक बेहतर है।

क्या है Pixel 8 फोन्स की कीमत?

गूगल Pixel 8 की शुरूआती कीमत 75999 रुपये है तो Pixel 8 प्रो की कीमत 106999 रुपये है। गूगल ने Pixel स्मार्टवॉच 2 की कीमत 39900 रुपये तय की है। गूगल ने कहा कि वह अपने इन फोन्स पर सात सालों तक सपोर्ट देगा। यानी 2030 तक वह इसको सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। गूगल के सारे प्रोडक्ट्स डिवाइस फ्लिपकार्ट पर है। यहां से इनको खरीदा जा सकता है।

Made by Google event में हर साल होता है पिक्सल लांच

गूगल कंपनी अपने फोन्स की लांचिंग हर साल अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाले इवेंट Made by Google event में करता है। गूगल ने सबसे पहला पिक्सल मोबाइल फोन 2016 में लांच किया था। इसके बाद हर साल वह इस इवेंट में इसके वर्जन को लांच करता रहा है। गूगल अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर मोबाइल फोन लांच करता है।

यह भी पढ़ें:

जब असॉल्ट राइफल लेकर दनादन फायरिंग करने लगे टेस्ला CEO एलन मस्क, देखिए Video