फेस्टिव सीजन में Instamart Quick India Movement Sale 2025 लेकर आया है 50-90% तक का डिस्काउंट। OnePlus, Oppo, Apple समेत 50 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर बेहतरीन ऑफर और 10 मिनट में डिलीवरी का मौका पाएं।

फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने सेल का ऐलान कर दिया है। इसी बीच ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए Instamart की Quick India Movement Sale 2025 शुरू हो चुकी है। खास बात है कि ये 10 दिनों तक चलेगी और इस दौरान लोग 50 से 90 फीसदी तक की छूट पर मनपसंद प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अपने मन पसंदीदा प्रोडक्ट के लिए लोगों को अब हफ्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा उन्हें 10 मिनट के अंदर सामान डिलीवर किया जाएगा।

50 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर सेल

इंस्टामार्ट छोटे-बड़े 50 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर सेल ऑफर कर रहा है। इनमें Apple, OnePlus, JBL, Marshall, L’Oréal Paris, Dove जैसे मोस्ट पॉपुलर ब्रांड भी शामिल हैं।

ग्राहकों को मिलेगी Golden Hour Deals

इंस्टामार्ट खास गोल्डन आर्स डील भी लेकर आया है। ये सेल शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगी। इस दौरान कई प्रोडक्ट के दाम बिल्कुल कम हो सकते हैं। हालांकि पर यहां पर घंटे ऑफर मिलते रहेंगे। सेल के दौरान OnePlus 13R 12GB+256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 44,999 रुपए की असल कीमत की बजाय 38,999 रुपए में खरीदा सकता है। इसके अलावा Hammer Air Flow वायरलेस ईयरबड्स को ₹349, Cello Opalware Dinner Set को भी कम पैसों में खरीदने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale में ऑफर धमाका, 50 हजार सस्ते मिलेंगे ये सैमसंग फोन !

इन स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर 

इंस्टामार्ट सबसे अच्छी मोबाइल डील OnePlus Nord CE4 Lite और Oppo K13x 5G पर ऑफर कर रहा है। वन प्लस नोर्ड CE24 को 18,999 रुपए की बजाय ₹16,999 तो ओप्पो के इस फोन को ₹16,999 के प्राइस पर नहीं बल्कि ₹12,499 में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: आईफोन 17 खरीदने का बढ़िया मौका! जानें कहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर

ग्राहकों को मिलेंगे बैंक ऑफर्स

इंस्टमार्ट ने इस बार कई सारे बैंक के साथ हाथ मिलाया है। ऐसे में अगर आप Axis, ICICI समेत अन्य बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, Swiggy HDFC Bank Credit Card पर 10% अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। आप कैशबैक ऑफर्स से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट और इंस्टामार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।