Shri Krishna Murti Price: जन्माष्टमी 2025 पर अमेजन से खरीद सकते हैं खूबसूरत लड्डू गोपाल की मूर्तियां जबरदस्त छूट के साथ। पीतल, अष्टधातु और मार्बल स्टैच्यू की बेस्ट डील्स यहां देखें।
Laddu Gopal Idol Online Price: जन्माष्टमी (Janmashtami 2025) की तैयारियां जोरों पर है। मथुरा-वृंदावन से लेकर दुकानें सज चुकी हैं। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। यदि आप भी हर साल नंदगोपाल का जन्मोत्सव मनाते हैं और उनकी नई मूर्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बढ़िया मौका है। दरअसल, इस वक्त अमेजन पर लड्डू गोपाल की मूर्तियां आप बेस्ट ऑफर के साथ देख सकते हैं।
Crown Warriors Brass Hand Painted laddu Gopal
ये प्रोडक्ट अमेजन पर 85 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 612 रुपए में लिस्टेड है, जबकि एमआरपी रेट ₹3,999 है। यहां पर पीतल मटेरियल पर श्रीकृष्ण की प्रिंटेड मूर्ति बनाई गई है। ऊपर बताया गया प्राइस नंबर 1 मूर्ती का है। यहां पर साइज के हिसाब से रेट अलग-अलग हैं। इसके अलावा ये 10Lx9Wx18H सेंटीमीटर डायमेंशन पर आती है, और जानकारी के लिए अमेजन देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart पर सोफा सेट की बंपर सेल, 75,000 वाला सेट सिर्फ 9,999 में ! देखें ऑफर्स
Achleshwar Cultured Marble Laddu Gopal Statue
अगर आप पीतल-तांबे से हटकर कुछ चाहते हैं, तो मार्बेल पैटर्न पर आने वाली ये मूर्ती भी चुन सकते हैं। इसे श्रीकृष्ण के सांवले रंग पर तैयार किया गया है, जो बहुत मनमोहक लग रही है। ₹1,999 की असल कीमत की बजाय 35% छूट के साथ ₹1,299 में खरीदा जा सकता है। वहीं मूर्ति का साइज 11 इंच है।
ये भी पढ़ें- HP के इन 5 लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, गेमिंग से स्टडी तक लिए परफेक्ट
Ayansh Store Ashtadhatu Laddu Gopal
2,599 रुपए की कीमत पर आने वाली ये मूर्ति अमेजन से 50% डिस्काउंट के साथ ₹1,299 में खरीदी जा सकती है। ये 8Lx4Wx4H सेंटीमीटर डायमेंशन पर आती है, जिसेै अष्टाधातु के साथ हैवी प्रिंट वर्क पर तैयार किया गया है। आप हैवी मूर्ति चाहते हैं, तो इसे विकल्प बना सकते हैं।
Pujahome vrindavan laddu Gopal
699 रुपए की कीमत वाली ये मूर्ति आप अमेजन से मात्र 56% छूट के साथ ₹310 में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे प्योर मेटल पर तैयार किया गया है। यहां पर मूर्ती की साइज जीरो है, जबकि प्रोडेक्ट डायमेंशन 5Lx3Wx3HC सेंटीमीटर है।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करते रहें।
