Recharge Plans with ott subscription: जानिए जियो और एयरटेल के 500 रुपये के अंदर उपलब्ध सबसे सस्ते और बेहतरीन रिचार्ज प्लान्स के बारे में। ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे कई फायदे देते हैं।
Jio & Airtel Recharge Plans: जियो-एयरटेल देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो करोड़ों ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचा रही हैं। यदि आप भी दोनों में से किसी का सिम इस्तेमाल करते हैं और ऐसे पैक की तलाश में हैं जोकि सस्ता होने के साथ कई सारे फायदे देता हो। आज हम आपको जियो और एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में बताएंगे जिन्हें 500 रुपए के अंदर चुना जा सकता है इसके साथ ही ये OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
जियो के रिचार्ज प्लान
100 रुपए वाला जियो प्लान- जो लोग डेटा-कॉलिंग नहीं चाहते हैं वो इस पैक को चुन सकते हैं। यहां पर 90 दिनों के लिए 5GB डेटा के साथ JioHotstar 90 दिनों के लिए मिलता है।
175 रुपए वाला प्लान- ये पैक ज्यादा महंगा भी नहीं है। आप 28 दिनों की वैधता के साथ ये प्लान चुन सकते हैं। जहां टोटल 10GB डेटा के साथ SonyLiv, ZEE5 जैसे सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।
195 रुपए वाला प्लान- जो लोग ओटीटी पैक ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये बढ़िया विकल्प है। यहां पर 15GB डेटा के साथ जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के मिलता है।
445 रुपए वाला प्लान- अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग और पर डे डेटा चाहते हैं तो इस प्लान को चुन सकते हैं। यहां पर 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, 100SMS, 2GB डेटा और SonyLiv, ZEE5 सब्सक्रिप्शन का मजा उठाएं।
ये भी पढ़ें- Semiconductor Chip : फोन से कार तक हर जगह इस्तेमाल, आखिर क्यों है खास जानें यहां
एयरटेल के रिचार्ज प्लान
181 एयरटेल प्लान- ये प्लान किसी भी तरह की कॉलिंग और SMS ऑफर नहीं करता है। जो लोग OTT प्लेटफॉर्म देखना पसंद करते हैं, वह इसे चुन सकते है। यहां पर 15GB डेटा के साथ Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- तीन महीनों के लिए 50GB डेटा फ्री में पाएं ! VI लाया 2 धमाकेदार रिचार्ज प्लान
195 एयरटेल प्लान- जियो की तरह एयरटेल भी खास प्लान ऑफर करता है। जहां आप 90 दिनों के लिए 15GB डेटा संग जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर सकते हैं।
275 एयरटेल प्लान- 30 दिनों की वैधता संग आने वाले इस प्लान में 1GB डेटा और Netflix Basic, JioHotstar Super, ZEE5 SonyLiv का एक्सेस मिलता है।
398 एयरटेल प्लान: 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल, JioHotstar सब्सक्रिप्शन और हर रोज 2GB डेटा मिलता है। यदि आप डेटा ज्यादा चाहते हैं, तो एक रुपए एक्स्ट्रा लगातार 399 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं।
