Jio anniversary offers: जियो की 9वीं एनिवर्सरी का तोहफा! 349 सेलिब्रेशन प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, JioHotstar, Zomato Gold और 3000 रुपए के वाउचर। 5-7 सितंबर तक फ्री डेटा ऑफर।

Jio Recharge Plans: जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो 50 करोड़ यूजर्स तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है। यदि आप भी जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने ने दो बड़े ऐलान किए हैं जो आपके काम आ सकते हैं। दरअसल, जियो ने भारत में 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ 5 सितंबर को जियो 9वीं एनिवर्सरी मनाने जा रहा है। ये खुशी ग्राहकों के साथ बांटते हुए कंपनी ने नए रिचार्ज प्लान और ऑफर का ऐलान किया है। जो आपके काम आ सकता है, खास बात है कि इसका फायदा 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है।

349 Jio Celebration Plan

जियो का 349 रुपए वाला रिचार्ज बहुत पॉपुलर है। वैसे तो यहां डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि, स्पेशल ऑफर के साथ इसमें कई सारे बिनिफिट एड किए हैं जो इसे और भी खास बना देता है। यहां पर मिलने वाले लाभ इस प्रकार है-

  • 1 महीने के लिए JioHotstar Subscription का मजा उठाएं
  • JioHome का फ्री ट्रायल मिलेगा
  • JioSaavn सब्सक्रिप्शन का लुत्फ
  • Zomato Gold का 3 महीने की मेंबरशिप
  • 6 महीने के लिए NetMeds का पहला सब्सक्रिप्शन
  • Ajio, EaseMyTrip और रिलायंस डिजिटल पर ऑफर्स का मजा 

खास बात- अगर आप हमेशा यही रिचार्ज कराते हैं या फिर 12 महीनों ये यही प्लान ले रहे हैं तो एक महीने के लिए रिचार्ज फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़ें- सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज की तलाश ? देखें जियो-एयरटेल के बेस्ट प्लान

इन ऑफर्स का उठा सकेंगे लाभ

इसके अलावा 5 से 7 सितंबर 2025 तक 5G यूजर्स को मुफ्त 5G डेटा मिलेगा, ये ऑफर बहुत पहले से चल रहा है। वहीं जो लोग 4G यूजर हैं वो 39 रुपए में ऐड ऑन कर अनलिमिटेड 4G डेटा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- डेटा से Netflix तक सब मिलेगा एक साथ ! देखें एयरटेल रिचार्ज प्लान

JioHome Offers का उठाएं मजा

इसके अलावा जो लोग पहली बार JioHome 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं, तो उन्हें 1200 रुपए देने होंगे।

फायदे

  • 1000+ TV चैनल
  • 12 OTT Subscription
  • 30mbps अनलिमिटेड इंटरनेट

एक्स्ट्रा बेनिफिट

  • Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन दो महीने के लिए
  • मोबाइल रिचार्ज प्लान जैसे ही सेलिब्रेशन वाउचर
  • Jio Finance पर 2% एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड