रिलायंस जियो ने ₹500 का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसमें 28 दिनों के लिए रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान Amazon Prime, YouTube Premium समेत कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने लाखों यूज़र्स के लिए 500 रुपये वाला नया हैप्पी न्यू ईयर 2026 प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में आपको डेटा, वॉइस कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन का फ्री में इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। चलिए, जानते हैं कि इस प्लान में आपको कितना GB डेटा, कौन-कौन से OTT ऐप्स और दूसरे क्या फायदे मिलेंगे।

जियो का 500 रुपये वाला प्लान और वैलिडिटी

जियो का यह 500 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। 28 दिनों की वैलिडिटी और रोज़ 2GB डेटा के हिसाब से, इस प्लान में कुल 56GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। जिनके पास 5G फोन है और जो जियो के 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं, उन्हें इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलेगा।

जियो OTT प्लान: मिलेंगे कई OTT फायदे

अगर आप OTT के शौकीन हैं, तो रिलायंस जियो का यह नया प्लान आपको बहुत पसंद आएगा, क्योंकि इसमें सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है। इस नए 500 रुपये वाले जियो प्लान के साथ, प्रीपेड यूज़र्स को Amazon Prime Video Mobile Edition, YouTube Premium, JioHotstar (Mobile/TV), Zee5, Discovery+, Sony Liv, Sun NXT, Planet Marathi, Lionsgate Play, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

जियो जेमिनी ऑफर

जियो 18 साल और उससे ज़्यादा उम्र के यूज़र्स के लिए 35,100 रुपये की कीमत वाला 18 महीने का फ्री गूगल जेमिनी प्रो प्लान भी दे रहा है। दूसरे फायदों में 50GB फ्री जियो आईक्लाउड स्टोरेज, जियो फाइनेंस के ज़रिए जियो गोल्ड पर 1% की एक्स्ट्रा छूट और नए कनेक्शन के साथ दो महीने का फ्री जियोहोम ट्रायल शामिल है। अगर आप इस प्लान के खत्म होने के बाद भी जेमिनी का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 349 रुपये का प्लान खरीदना होगा।