सार
जियो फोन और जियो भारत फोन दोनों ही किफायती रीचार्ज प्लान प्रदान करते हैं। इस लेख में, हम दोनो प्लान की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन सा प्लान अधिक मूल्य प्रदान करता है।
मुंबई: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कम से लेकर महंगे रीचार्ज प्लान प्रदान करता है। ग्राहक अपनी उपयोगिता और बजट के अनुसार प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं रिलायंस समय-समय पर नए-नए प्लान की घोषणा करके अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजता रहता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने खुद के फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं। इनमें जियो फोन (Jio Phone) और जियो भारत फोन (Jio Bharat Phone) शामिल हैं।
अगर आप जियो फोन या जियो भारत फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि इन दोनों में से किसमें ज्यादा बजट फ्रेंडली रीचार्ज प्लान मिलते हैं। इसमें ग्राहक अपनी मर्जी से कोई भी प्लान चुनने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं। दोनों के बीच अंतर बहुत ही कम है। इस लेख में आपको प्लान और बेनिफिट की तुलना करके बताया जाएगा, जिससे आप आसानी से तय कर सकेंगे कि आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए।
Jio Phone vs Jio Bharat Recharge Plan
यहां हम जियो फोन और जियो भारत फोन के 125 रुपये और 123 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं।
Jio Phone Rs 125 Plan
जियो फोन का यह प्लान 23 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको 0.5GB डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर आपको 23 दिनों के लिए 11.5GB डेटा मिलेगा। डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त 300 एसएमएस भी मिलेंगे। ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है। अन्य सभी प्लान की तरह, आपको JioCinema, JioTV और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Jio Bharat Phone Rs 123 Plan
जियो भारत प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 0.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त 300 एसएमएस, JioCinema, JioTV और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
कौन सा प्लान है बेहतर?
इन दोनों प्लान में सिर्फ 2 रुपये का अंतर है। अगर आप 2 रुपये अतिरिक्त भुगतान करते हैं तो आपको 5 दिन की वैधता और 2.5GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा। बाकी कॉलिंग, एसएमएस और जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन दोनों प्लान में एक जैसे ही मिलेंगे।