सार
Threads Launched: फेसबुक और इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए मेटा की ओर से मोस्ट अवेटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च कर दिया गया है। थ्रेड्स में क्या खास है जानने के लिए देखें पूरी खबर।
टेक न्यूज। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स आखिरकर लॉन्च कर दिया गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच अपनी पैठ जमाने के लिए मेटा ने इस मोस्ट अवेटिंग प्लेटफॉर्म को आज लॉन्च कर दिया है। थ्रेड्स एक टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया ऐप है। इस ऐप को एलन मस्क के ट्विटर का कॉपेटीटर माना जा रहा है। जुकरबर्ग का दावा है कि अब तक थ्रे़ड्स को एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
थ्रेड्स ऐप क्या है?
थ्रेड्स एक टेक्स्ट बेस्ट सोशल मीडिया ऐप है। फिलहाल यह केवल माइक्रोब्लॉगिंग और कम्यूनिटीज को एड करने के लिए औऱ किसी टॉपिक पर चर्चा के लिए शुरू किया गया है। ट्विटर की टक्कर में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें. Meta Threads App इंस्टॉल करने का क्या है सिंपल तरीका, Step By Step जानिए
थ्रेड्स कैसे ऐक्सेस करें
जुकरबर्ग की मेटा का नया ऐप थ्रेड्स चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यूजर्स थ्रेड्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह कुछ हद तक ट्विटर जैसा ही है। थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलता है। इस ऐप में यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग, लाइक्स और रीपोस्ट भी कर सकते हैं।
ट्विटर में ट्वीट की तरह थ्रे़ड्स में थ्रेड कोट कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर चाहें त अपने इंटाग्राम अकाउंट को प्राइवेट और थ्रेड्स अकाउंट को पब्लिक कर सकते हैं। थ्रेड्स में इंस्टाग्राम की तरह क्लोज फ्रेंड्स वाली सेटिंग नहीं है। यूजर्स थ्रेड्स को iOS या Android ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स एपल के एप स्टोर से भी इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें. Threads ने 7 घंटे में ही वो कर डाला जिसे करने में Twitter को 2 साल लग गए
थ्रेड्स पर 500 कैरेक्टर तक पोस्ट
थ्रेड्स ऐप में इंस्टाग्राम का लोगो दिखता है जिसपर टैप कर सीधे इंस्टाग्राम अकाउंट पर जा सकते हैं। यूजर्स इंस्टाग्राम लॉगिन का यूज कर साइन अप करने की परमीशन देता है। यूजर सभी एकाउंट्स को थ्रेड्स पर भी खुद फॉलो कर सकेंगे जिसे इंस्टाग्राम पर करते हैं। थ्रेड्स में 500 कैरेक्टर तक के पोस्ट किए जा सकते हैं इसमें तस्वीरें, GIF और पांच मिनट तक के वीडियो भेज सकते हैं। यूजर अभी डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज सकत हैं।
थ्रेड्स ऐप में यूजर्स को ब्लू चेक मार्क
थ्रेड्स में यूजर्स को ब्लू चेक मार्क की फेसेलिटी दी जाएगी। यदि यूजर्स के पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है या यूं कहें कि इंस्टाग्राम अकाउंट वैरिफाइड है तो थ्रेड्स अकाउंट अपने आप वैरीफाइड हो जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फिलहाल किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फॉलोअर्स नहीं मिल सकते हैं।