Mixer Grinder for home: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज से पहले मिक्सर ग्राइंडर पर धमाकेदार ऑफर। Lifelong, Longway और Moonstruck जैसे ब्रांड्स के मिक्सर अब 1500 रुपये से कम कीमत में खरीदें और किचन का काम आसान बनाएं।
Mixer Grinder Under 1500: मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। इसके बिना किचन का काम मुश्किल हो जाता है। आजकल तो बेचलर्स और हॉस्टल में रहने वालों बच्चों को भी मिक्सर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप भी घर से दूर रहते हैं और मिक्सर की तलाश कर रहे हैं लेकिन बजट कम हैं तो Flipkart Big Billion Days 2025 से पहले इन डील्स को देख सकते हैं। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 1500 रुपए के अंदर बढ़िया डील्स मिल रही हैं, जिन्हें चुना जा सकता है।
Lifelong Mixer Grinder
लाइफलॉन्ग कंपनी की 500 वाट वाला मिक्सर ग्राइंडर फ्लिपकार्ट पर 3,500 की कीमत की बजाय 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यानी आप इसे 1,399 में खरीद सकते हैं। खासियत की बात करें तो ये नेवी ब्लू कलर में आती है। यहां पर चार छोटे-बड़े 3 जार मिलेंगे। जिसे मसाला पीसने से चटनी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने पर कीमत और कम हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Sansui Mixer Grinder पर 68% तक बंपर डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल से पहले देखें 3 धांसू डील
Longway Mixer Grinder
कम पैसों में बढ़िया मिक्सर ग्राइंडर चाहना चाह रहे हैं तो लॉन्गवे कंपनी के इस मिक्सर ग्राइंडर को चुन सकते हैं, जो 750 वाट की मोटर के साथ आता है। खासियत की बात करें इसे ब्लू और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन पर हैं। इसमें निकेल कोटेड स्टेनलेस स्टील ब्लेड, हैवी ड्यूटी बैलेंस क्वाइल मोटर, थ्री स्पीड मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। फिलहाल के लिए ये प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर 61% डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपए में लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- Electric Toothbrush: बच्चों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक टूथब्रश, कीमत 300 रुपए से भी कम
Moonstruck Mixer Price

यदि आप हर रोज ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं तो मनस्ट्रक कंपनी के इस मिक्सर को चुन सकते हैं, जो 750 वाट की बड़ी मोटर संग आता है। यहां पर आपको 56% डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के बाद इसे ₹2,799 की असल कीमत की बजाय ₹1,227 में खरीदा जा सकता है। फीचर्स देखें तो ये छोटे-बड़े चार तरह के जार, ABS मटेरियल और 3 स्पीड मोड संग आता है। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
