सार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बार-बार चेतावनियों के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक्शन लिया है। इन्हें पूरी तरह बैन कर दिया गया है।

 

टेक डेस्क : मोदी सरकार ने आपत्तिजनक कंटेट दिखाने पर सबसे बड़ा एक्शन लिया है। 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके अलावा 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ये एक्शन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बार-बार की चेतावनियों के बाद लिया गया है। ये सभी आईटी एक्ट की धारा 67 और 67A, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे थे। इनमें टीचर-स्टूडेंट्स संबंध और कई पारिवारिक संबंधों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा था।

बार-बार चेतावनी की अनदेखी के बाद एक्शन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि इन OTT प्लेटफॉर्म पर भद्दे कंटेंट दिखाए जा रहे थे। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन्हें कई बार चेतावनी दी थी।

 

 

इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन

  1. Dreams Films
  2. Voovi
  3. Yessma
  4. Uncut Adda
  5. TriFlicks
  6. X Prime
  7. Neon X VIP
  8. Besharams
  9. Hunters
  10. Rabbit
  11. Xtramood
  12. Nuefliks
  13. MoodX
  14. Mojflix
  15. Hot Shots VIP
  16. Fugi
  17. Chikooflix
  18. PrimePlay

सोशल मीडिया चैनल्स पर भी कार्रवाई

जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने बैन लगाया है, उनमें से एक के गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स थे। दो ऐप्स 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए थे। ये ऐप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब पर भद्दे कंटेंट वाली फिल्मों के ट्रेलर प्रसारित कर रहे थे। 57 ऐसे सोशल मीडिया हैंडल को भी सरकार ने बैन किया है। ऐसे कंटेंटे वाले फेसबुक से 12, इंस्टाग्राम से 17, एक्स से 16 और यूट्यूब से 12 चैनल्स प्रतिबंधित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें

Paytm को लेकर बुरी खबर : महासंकट के बीच छंटनी करेगी कंपनी, जाएगी इतनी जॉब

 

शेयर मार्कट में हाहाकार...जानें गिरावट के 5 सबसे बड़े कारण