देश में AI के लिए ‘IndiaAI’ ने मांगा प्रपोजल:जानें सेलेक्शन प्रॉसेस से फंडिंग तकभारत सरकार ने 'इंडियाAI' मिशन लॉन्च किया है, जो देश को AI के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाएगा। सात प्रमुख स्तंभों पर आधारित यह मिशन, भारतीय स्टार्टअप्स को AI मॉडल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और फंडिंग भी प्रदान करेगा।