PM Kisan Tech Mistakes : अगर आप पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी है। यहां बताए गए 5 टेक्निकल कारणों की वजह से 2000 रुपए की राशि अटक सकती है। जानिए किन गलतियों से बचना चाहिए और क्या समाधान है?
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment : क्या आप भी उन लाखों किसानों में से हैं जो पीएम किसान की 20वीं किस्त यानी 2000 रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्दी से कुछ काम कर लें। अगर आपने कुछ जरूरी टेक्निकल चीजें नहीं सही कीं, तो आपके खाते में सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा। दरअसल, सरकार DBT से किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है, लेकिन अगर बैंक या आधार में कुछ गड़बड़ी है या फिर e-KYC नहीं हुई है, तो ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है। इस आर्टिकल में जानिए वो 5 टेक मिस्टेक्स, जो आपके पैसे को अटका सकती हैं...
1. e-KYC अधूरी तो नहीं
PM किसान का पैसा तभी ट्रांसफर होगा, जब आपने e-KYC सही से कर ली हो। कई बार किसान OTP नहीं डालते या सही प्रक्रिया पूरी नहीं करते, जिससे डेटा वैरिफाई नहीं हो पाता और पैसा भी अटक जाता है। इसके लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी कंप्लीट करें या CSC सेंटर जाएं।
2. आधार और बैंक खाते का लिंक न होना
अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो DBT सिस्टम पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएगा। ये एक बहुत कॉमन टेक गलती है। ऐसे में अपने बैंक ब्रांच या जनसेवा केंद्र पर जाकर आधार-बैंक लिंकिंग करवाएं।
3. DBT Enabled अकाउंट नहीं है?
अगर जिस अकाउंट को आपने पीएम किसान अकाउंट के लिए दिया है, वो DBT के लिए एक्टिवेटेड नहीं है, तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा। इसके लिए बैंक से कंफर्म करें कि आपका अकाउंट डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिव है या नहीं।
4. बंद या जॉइंट अकाउंट दिया है?
अगर आपने जो अकाउंट दिया है वो बंद हो चुका है या उसमें कोई और नाम भी जुड़ा है, तो ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी। इससे बचने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट अपडेट करें या नया DBT-enabled अकाउंट जोड़ें।
5. PM किसान स्टेटस चेक नहीं किया?
कई किसान पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक ही नहीं करते। हो सकता है आपकी कोई जानकारी गलत दर्ज हो, जो पैसा रोक दे। इसके लिए 'Know Your Status' विकल्प पर जाकर अपनी जानकारी सही से चेक करें।
पीएम किसान सम्मान निधि की 20% की किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार के मोतिहारी में एक बड़ी सभा करने वाले हैं। वहीं से 2,000 रुपए की 20वीं किस्त रिलीज कर सकते हैं। पिछली बार फरवरी 2025 में 19वीं किस्त आई थी।
